Uttarakhand News: हरिद्वार पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर से पचास लाख की रंगदारी मांगने का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हरिद्वार जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी के नाम से रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार ने पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जानकारी के मुताबिक हरिद्वार पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर से पचास लाख की रंगदारी मांगने का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हरिद्वार जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी के नाम से रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आइए बताते हैं पूरा मामला.
जेल से चल रहा फिरौती और रंगदारी का नेटवर्क
आपको बता दें कि हरिद्वार जेल में बंद कुख्यात सुनील राठी जेल के भीतर रहकर ही फिरौती और रंगदारी का नेटवर्क चला रहा है. पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर से फोन पर 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने पर सुनील राठी के गुर्गे सुशील गुर्जर को गिरफ्तार कर किया है.
सुशील गुर्जर के पास से बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो बरामद
आपको बता दें कि हरिद्वार पुलिस को सुशील गुर्जर के पास से एक बुलेट प्रूफ स्कॉर्पियो कार और 10 जिंदा कारतूस भी मिले हैं. इसके साथ ही पिस्टल भी बरामद हुई है. जानकारी के मुताबिक बीते 11 फरवरी को सिडकुल क्षेत्र की एक विवादित प्रॉपर्टी विवाद को सुलझाने के एवज में सुशील गुर्जर ने दो प्रॉपर्टी डीलर भाइयों को व्हाट्सएप कॉल कर धमकाया था.
मामले में एसएसपी ने दी जानकारी
इस मामले में एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी दी. मामले की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गैंगस्टर सुनील राठी भी व्हाट्सएप कॉल में कांफ्रेंस के जरिए जुड़ा हुआ था. जांच में पता चला कि हरिद्वार के नवोदय नगर में एक प्लाट को लेकर ये रंगदारी मांगी गई थी. वहीं, जेल में रहकर व्हाट्सएप कॉल से धमकी देने पर हरिद्वार जेल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. पकड़े गए गुर्गे सुशील गुर्जर पर हरिद्वार और सहारनपुर जिले में कई अपराधिक केस दर्ज हैं.