SBI बैंक में चोरी की भनक लगते ही मिनटों में पहुंची पुलिस, रातोंरात खुलवाया बैंक पर खोदा पहाड़ तो निकला चूहा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2593235

SBI बैंक में चोरी की भनक लगते ही मिनटों में पहुंची पुलिस, रातोंरात खुलवाया बैंक पर खोदा पहाड़ तो निकला चूहा

Hardoi Latest News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां पर देर रात स्टेट बैंक का इमरजेंसी अलार्म बजने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना जैसे आनन-फानन में थाने का पूरा फोर्स बैंक के बाहर जमा हो गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं आया. 

Hardoi News, AI Photo

Hardoi Hindi News: हरदोई  में मंगलवार रात शहर के गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की शाखा में अचानक इमरजेंसी अलार्म बजने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में जांच शुरू की, लेकिन कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया. 

घटना के बाद, बैंक के अधिकारियों को रात में बुलवाकर बैंक खोला गया और पूरे परिसर की सघन जांच की गई. जांच में सब कुछ सामान्य पाया गया और पुलिस ने राहत की सांस ली. 

तफ्तीश के दौरान यह पता चला कि अलार्म बजाने का कारण चूहों की शरारत था. चूहों ने बैंक के इमरजेंसी अलार्म को सक्रिय कर दिया था, जिससे पुलिस और प्रशासन को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस अजीब घटना ने सबको हक्का-बक्का कर दिया और इलाके में हंसी का माहौल बना. इस घटना ने यह साबित किया कि कभी-कभी छोटी-सी घटना भी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है. 

और पढे़ं:  FB पर दोस्ती मोहब्बत में बदली, कश्मीर से हजारों किमी दूर यूपी चली आई शादीशुदा महिला, मुस्लिम डॉक्टर से किया निकाह

Trending news