गोरखपुर: CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, लापरवाही बरतने वाले 8 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1216249

गोरखपुर: CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, लापरवाही बरतने वाले 8 पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया निलंबित

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन तांडा ने एक निरीक्षक व एक दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. 

फाइल फोटो.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन तांडा ने एक निरीक्षक व एक दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. 

बता दें, बीते शुक्रवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी. जहां वीवीआईपी की फ्लीट के दौरान गलत दिशा में वाहनों को छोड़ने के कारण जाम लग गया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने सड़क खाली कराई थी. एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. 

जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट मुख्य गेट पर तैनात निरीक्षक, उप निरीक्षक के पास हैंड सेट नहीं रखा था. अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निरीक्षक यदुनन्दन यादव, उप निरीक्षक अजय कुमार राय, बृजेश कुमार यादव, सत्येन्द्र कुमार यादव, विवेक कुमार मिश्रा, सुजीत यादव , महिला आरक्षी अरुणिमा मिश्रा और किरन चौधरी पर कार्रवाई हुई है. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news