IPL Expensive Players: पंत-श्रेयस-वेंकटेश से लेकर अर्शदीप और चहल की हुई चांदी, बने ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2529441

IPL Expensive Players: पंत-श्रेयस-वेंकटेश से लेकर अर्शदीप और चहल की हुई चांदी, बने ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL Expensive Players: सऊदी अरब के जेद्दा में 25 नवंबर यानी रविवार को आईपीएल के ऑक्शन के पहले दिन खिलाड़ियों पर जमकर धन वर्षा हुई. जहां पर ऋषभ पंत, श्रेयस, वेंकटेश से लेकर अर्शदीप और चहल की चांदी ही चांदी हुई है. पढ़िए पूरी खबर ... 

IPL Mega Auction 2025

IPL Most Expensive Players List: सऊदी अरब के जेद्दा में 25 नवंबर यानी रविवार को आईपीएल के ऑक्शन के पहले दिन खिलाड़ियों पर जमकर धन वर्षा हुई. जहां पर ऋषभ पंत, श्रेयस, वेंकटेश से लेकर अर्शदीप और चहल की चांदी ही चांदी हुई है. जिससे इस साल के आईपीएल के ऑक्शन में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. 

ऋषभ पंत 
ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पंत को 27 करोड़ की भारी रकम में खरीद कर अपनी टीम के साथ जोड़ा है. इससे पहले पंत दिल्ली की टीम से खेल रहे थे. जहां वह कप्तान की भी भूमिका निभा रहे थे. वह एक विस्फोटक बल्लेबाज के साथ विकेटकीपर भी थे. पंत का आईपीएल में रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है. उन्होंने आईपीएल के 111 मैचों की 110 इनिंग्स में 149 की तोबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं. 

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर आईपीएल के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. श्रेयस को पंजाब किंग्स की टीम ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा. इससे पहले श्रेयस 2024 में आईपीएल जीतने वाली कोलकाता की टीम के कप्तान थे. वह एक शानदार बल्लेबाज के साथ एक बेहतरीन कप्तान भी हैं. श्रेयस का आईपीएल में रिकॉर्ड बेहतरीन है. श्रेयस ने आईपीएल के अंदर 115 मैचों में 3127 रन बनाए हैं. 

वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को कोलकाता ने 23 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीद कर अपने ही साथ बनाए रखा है. 2024 में आईपीएल में जीतने वाली कोलकाता की टीम में वेंकटेश की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका थी. आईपीएल में वेंकटेश ने 51 मैच के अंदर 1326 रन 137 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. 

अर्शदीप सिंह
भारत के वर्ल्ड कप जीताने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स की टीम ने 18 करोड़ में आरटीएम का यूज करते हुए अपने साथ बनाए रखा है. आईपीएल में अर्शदीप 65 मैच के अंदर 76 विकेट लिए हैं. वहीं भारत के लिए खेलते हुए अर्शदीप ने 60 मैच में 95 विकेट लिए हैं. 

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ-साथ आईपीएल में भी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनको नीलामी  में पंजाब की टीम ने 18 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपने साथ जोड़ा है. इससे पहले वह राजस्थान के लिए खेलते थे. आईपीएल में चहल ने 160 मैच खेलते हुए 205 विकेट लिए हैं. 

Trending news