UP Weather Update: अयोध्या सबसे ठंडा तो नजीबाबाद सबसे गर्म, मौसम विभाग ने बताया क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2529712

UP Weather Update: अयोध्या सबसे ठंडा तो नजीबाबाद सबसे गर्म, मौसम विभाग ने बताया क्यों नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड?

Uttar Pradesh Weather Forecast 25 November 2024: यूपी में सर्दी बढ़ने के बजाय ठहर सी गई है. हालांकि, माना जा रहा है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. जिससे ठंड में इजाफा होगा. जानिए, आखिर उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी कब पड़ेगी?

UP Weather Update

UP Weather Today, लखनऊ: यूपी में कड़ाके की ठंड अभी नहीं पड़ रही है. हालांकि, माना जा रहा है कि जल्द ही लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा. धीरे-धीरे तापमान में गिरावट आएगी. फिलहाल, प्रदेश में रात के समय मौसम बदलने का सिलसिला जारी है. कभी घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड हो रही है तो कभी रात में बादल साफ रहने से ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज जस का तस है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी में दो दिन के बाद से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. यह गिरावट अधिकतम और न्यूनतम तापमान में देखी जा सकती है. जिसकी वजह से ठंड में इजाफा होने की उम्मीद है. हालांकि, 25 नवंबर को मौसम साफ ही रहने वाला है. सुबह के समय प्रदेश के पश्चिमी, पूर्वी हिस्से में छिछले से मध्यम कोहरा छाया रहा.

कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, दो दिनों के बाद तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है.  26 नवंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही पश्चिमी-पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. वहीं, 27 नवंबर को प्रदेश में देर रात और बहुत सुबह के समय तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छायेगा. इसके अलावा 28 से 30 नवंबर तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में देर रात और तड़के सुबह कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा. इससे लोगों को परेशानी हो सकती है.

क्यों नहीं पड़ रही सर्दी?
रिपोट्स की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ न बनने, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में चक्रवाती स्थितियां बन जाने से हवा की दिशा लगातार उत्तर-पश्चिमी नहीं रह पा रही है. जिसकी वजह से सर्दी बढ़ने के बजाए ठहर सी गई है. हवा उत्तर-पूर्वी या दक्षिण-पश्चिमी चल रही है, जो सर्दी के लिए उपयुक्त नहीं है. रविवार को भी हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिमी ही रही. वैसे नवंबर में पश्चिमी विक्षोभ का समय होता है, लेकिन इस बार या तो विक्षोभ बन नहीं रहे या बेहद कमजोर बन रहे हैं. उल्टा बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में चक्रवाती स्थितियां बनी हुई हैं. जिससे कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. हल्के बादल भी हैं. नमी का प्रतिशत बढ़ रहा है. उत्तर-पूर्वी या दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के दबाव ज्यादा है, जिससे उत्तर-पश्चिमी हवाएं आगे बढ़ नहीं पा रही हैं. ऐसे में उत्तरी मैदानों में सर्दी नहीं पड़ रही.

कहां-कितना तापमान?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव होने का सिलसिला जारी है. अयोध्या में सबसे कम 9.5℃ न्यूनतम तापमान रहा. वहीं, मुजफ्फरनगर में 10.5℃, नजीबाबाद में 10.8℃, मेरठ में 11.2℃, कानपुर शहर में 11.4℃, बरेली में 11.8℃, झांसी में 11.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. अब अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो इटावा में 25℃, फतेहगढ़ में 25℃, बरेली में 25.2℃ और नजीबाबाद में 25.5℃ अधिकतम तापमान रहा.

यह भी पढ़ें:  ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान

Trending news