Suresh Raina के फैंस के लिए खुशखबरी, इस टी-20 लीग में मैदान पर रन बरसाते दिखेंगे 'मिस्टर आईपीएल'
Advertisement

Suresh Raina के फैंस के लिए खुशखबरी, इस टी-20 लीग में मैदान पर रन बरसाते दिखेंगे 'मिस्टर आईपीएल'

Road Safety World Series 2022:  क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है. क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले दिग्गज क्रिक्रेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को फिर मैदान पर देख पाएंगे. वह इस टी-20 लीग में खेलते दिखाई देंगे. 

 Suresh Raina के फैंस के लिए खुशखबरी, इस टी-20 लीग में मैदान पर रन बरसाते दिखेंगे 'मिस्टर आईपीएल'

लखनऊ: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक सुरेश रैना ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. जिसके बाद अब वह घरेलु क्रिकेट भी खेलते दिखाई नहीं देंगे. लेकिन विदेशी टी-20 लीग में उनके बल्ले से चौके-छक्के लगते दिखाई दे सकते हैं.  वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी रैना की जमकर प्रशंसा की है. सीएम योगी ने लिखा कि आपने संन्यास का फैसला भले ले लिया हो लेकिन आपमें अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. खुशखबरी है ये कि जल्द ही फैंस उनको ताबड़तोड़ बैटिंग को मैदान पर देख पाएंगे. 

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रिकेटर सुरेश रैना ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) ले लिया है. साथ ही इस बारे में बीसीसीआई सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला को भी जानकारी दे चुके हैं. जिसके बाद वह अन्य लीग खेलने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं. वह दो से तीन साल और क्रिकेट खेलना चाहते हैं. मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले रैना रोड सेफ्टी सीरीज में खेलते दिखाई देंगे. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, यूएई, श्रीलंका, आस्ट्रेलिया की लीग में भी शामिल हो सकते हैं. 

जानिए क्या है रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का शेड्यूल
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज दूसरे सीजन का आगाज 10 सितंबर से हो रहा है. टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे जिसमें 10 सिंतबर से 15 सितंबर के बीच कानपुर, 17 से 19 सितंबर के बीच इंदौर, 21 से 25 सितंबर के बीच छह मुकाबले देहरादून और फाइनल और सेमीफाइनल समेत कुल पांच मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. 

इंडिया लीजेंड्स की टीम 
इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर रहे हैं. इसके अलावा टीम में  युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मनप्रीत गोनी, नमन ओझा, राहुल शर्मा, विनय कुमार, मुनाफ पटेल, हरभजन सिंह, प्रज्ञान ओझा, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राजेश पवार, अभिमन्यु मिथुन, सुरेश रैना शामिल हैं. 

Trending news