Ghaziabad: ढाई साल के शजीत का कमाल, 3 मिनट 17 सेकंड में बता दिए शरीर की सभी हड्डियों के नाम, रिकॉर्ड दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1345765

Ghaziabad: ढाई साल के शजीत का कमाल, 3 मिनट 17 सेकंड में बता दिए शरीर की सभी हड्डियों के नाम, रिकॉर्ड दर्ज

Ghaziabad News: गाजियाबाद (Ghaziabad) में रहने वाले शजीत (Shajit) ने सिर्फ 3 मिनट 17 सेकंड में मानव शरीर के सभी हड्डियों को पहचानते हुए उसके नाम बताए. उनकी उम्र महज ढाई साल है. जिसकी वजह से उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया है.

Ghaziabad: ढाई साल के शजीत का कमाल, 3 मिनट 17 सेकंड में बता दिए शरीर की सभी हड्डियों के नाम, रिकॉर्ड दर्ज

गाजियाबाद: जिस उम्र में बच्चे सीखना शुरू ही करते हैं. उस उम्र में इस बच्चे ने अपने दिमाग का लोहा मनवाया है. बच्चे को साइंस के फैक्ट्स ही नहीं बल्कि संस्कृत के कठिन वाक्य भी फर्राटे से बोलता है. गाजियाबाद (Ghaziabad) के कौशांबी में रहने वाले शजीत (Shajit) ने ढाई साल की उम्र में इंडिया रिकॉर्ड बनाकर सबको हैरान कर दिया है. शजीत ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया है. सिर्फ 3 मिनट 17 सेकंड में नन्हे शजीत नें मानव शरीर के सभी हड्डियों को पहचानते हुए उसके नाम बताए.

यह वीडियो रिकॉर्ड के लिए शजीत की मां द्वारा इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की साइट पर अगस्त के पहले सप्ताह में अपलोड किया था. जिसका परिणाम अब आया है. शजीत की मां पेशे से डेंटिस्ट है. जिन्होंने मानव शरीर के विभिन्न हड्डियों को याद करवाने के लिए शजीत को ट्रेनिंग दी थी. अब रिकॉर्ड बनाने वाले नन्हें शजीत पर पूरे परिवार को गर्व है.

संस्कृत के कठिन शब्दों को भी बोल लेता है यह बच्चा
यह पौने 3 साल का बच्चा काफी सारे देशों की राजधानी के साथ-साथ संस्कृत के कठिन मंत्रों को भी बड़ी आसानी से बोल लेता है. शजीत की मां डॉक्टर ईशा गुप्ता ने बताया कि शजीत कों हड्डियों के नाम याद करवाने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई. शजीत काफी तेजी से चीजों को याद कर लेते हैं.

अब इस रिकॉर्ड की करेंगे तैयारी
इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड का खिताब मिलने से शजीत का मनोबल बढ़ा है. उनका पूरा परिवार इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड मे नाम दर्ज होने को लेकर खुश है. उनकी मां ईशा की मानें तो अब गिनिज बुक में नाम दर्ज कराने की तैयारी शुरू की जाएगी. लेकिन उनकी मां ईशा ने कहा कि अब कभी भी रिकॉर्ड बनाने के लिए शजीत पर दबाव नहीं डाला जाएगा. 

 

Trending news