पूर्व सांसद हरिवंश सिंह और विधायक बेटे के खिलाफ एमपी-एमएल कोर्ट में होगी सुनवाई, फर्जीवाड़ा के बाद जान से मारने की धमकी का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1586360

पूर्व सांसद हरिवंश सिंह और विधायक बेटे के खिलाफ एमपी-एमएल कोर्ट में होगी सुनवाई, फर्जीवाड़ा के बाद जान से मारने की धमकी का आरोप

पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, उनके विधायक बेटे रमेश सिंह पर डकैती, धोखाधड़ी और अन्‍य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. एमपी-एमएलए कोर्ट में 30 मार्च को होगी सुनवाई. 

पूर्व सांसद हरिवंश सिंह और विधायक बेटे के खिलाफ एमपी-एमएल कोर्ट में होगी सुनवाई, फर्जीवाड़ा के बाद जान से मारने की धमकी का आरोप

अजी‍त सिंह/जौनपुर : पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, उनके विधायक बेटे रमेश सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में शिकायत की गई है. इन पर डकैती, धोखाधड़ी और अन्‍य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके बाद मामले में सुनवाई के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट ने 30 मार्च की तारीख दी है. 

फर्जीवाडे की शिकायत 
दरअसल, यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज मोहल्ले का है. अधिवक्ता विनय कुमार सिंह निवासी हुसैनाबाद लाइनबाजार का आरोप है कि पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, उनके पुत्र रमेश सिंह विधायक शाहगंज, दुर्गेश सिंह निवासी शाहगंज और लक्ष्य गुप्ता निवासी मो. अहमद खान मंडी ने उनके परिवार के साथ फर्जीवाड़ा किया है. 

यह है पूरा मामला 
विनय कुमार सिंह के पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह ने जगदीश और महेश से मकान नंबर 89 को 27 अक्टूबर 2005 को, मकान नंबर 89/2 को 22 मार्च 2006 को जरिए बैनामा अजय श्रीवास्तव व शोभित श्रीवास्तव से एवं मकान नंबर 89/1 को 14 अगस्त 2006 को मोहिनी श्रीवास्तव से हासिल कर का काबिज दाखिल हुए. इनके बाद इन मकानों पर नामांतरण से परिवादी के पिता का नाम नगरपालिका में दर्ज हुआ.  

हथियार के बल पर मकान तोड़ने का आरोप 
परिवादी की खरीदी गई जमीन 89/1 के पूरब 89/4 रही जिसे हरिवंश की पत्नी इंद्रावती 5 नवंबर 96 को अजीत व अनिल से 720 वर्ग फिट हासिल किया. 16 जनवरी 2007 को हरिवंश के पुत्र दुर्गेश ने मकान नंबर 90, 90/1 और 90/2 का बैनामा 1360 वर्ग फिट दयानंद व देवेंद्र से इंद्रावती के नाम प्राप्त किया. इस प्रकार इंद्रावती ने जरिए बैनामा 2100 वर्ग फुट जमीन हासिल किया. 29 मई 2021 को करीब 7 बजे वादी व भाई दयाशंकर अपने ओलंदगंज में अपने कांप्लेक्स पर मौजूद थे. हरिवंश व उनके लड़के रमेश व दुर्गेश 7-8 अज्ञात लोगों के साथ हथियारबंद होकर जेसीबी लेकर आए इसके बाद उनका मकान गिरा दिए. 

जान से मारने की धमकी दे रहे 
आरोप है कि मकान का करीब दस लाख का सामान ट्रैक्टर से उठा ले गए. इसकी दरखास्त परिवादी ने थाने व अन्य अधिकारियों को दिया. आरोपितों ने मात्र 2100 वर्ग फीट जमीन प्राप्त किया लेकिन आपस में साजिश करके बेईमानी पूर्वक परिवादी को नुकसान पहुंचाने की गरज से परिवादी के मकान को भी शामिल कर 3400 वर्ग फीट का बैनामा कर दिया. परिवादी ने इसकी जानकारी होने पर आरोपितों से आग्रह किया कि वे लोग बैनामा मंसूख कराएं लेकिन वे तैयार नहीं हुए. अपने राजनीतिक रसूख का फायदा उठाते हुए परिवादी को बराबर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 

CM Yogi Poetry: सीएम योगी ने दिया 'यूपी में का बा' का जवाब, नेहा सिंह राठौर के लिए बोली ये बात

Trending news