Farrukhabad: ''गली बाद में पहले तुमको साफ कर देंगे'' भाषा की मर्यादा भूले SDM की महिला से नोकझोंक का वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1292312

Farrukhabad: ''गली बाद में पहले तुमको साफ कर देंगे'' भाषा की मर्यादा भूले SDM की महिला से नोकझोंक का वीडियो वायरल

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अतिक्रमण हटवाने गए कायमगंज के एसडीएम भाषा की मर्यादा ही भूल गए.  एसडीएम का एक महिला के साथ नोकझोंक करते दिखाई पड़ रहे हैं. 

 

Farrukhabad: ''गली बाद में पहले तुमको साफ कर देंगे'' भाषा की मर्यादा भूले SDM की महिला से नोकझोंक का वीडियो वायरल

अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: एक तरफ जहां सरकार का प्रयास जनता की समस्याओं के समाधान का है. वहीं दूसरी तरफ इसमें अधिकारी पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं. फर्रुखाबाद जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अतिक्रमण हटवाने गए कायमगंज के एसडीएम भाषा की मर्यादा ही भूल गए.  एसडीएम महिला के साथ नोकझोंक करते दिखाई दे रहे हैं. 

जानिए क्या है पूरा मामला
मामला नवाबगंज विकास खंड व थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव हथौड़ा का है. यहां चार दिन पहले उपजिलाधिकारी कायमगंज संजय कुमार सिंह गली में किए गए अतिक्रमण को हटवाने गए थे. वहां सर्वेश दीक्षित की पत्नी दुर्गेश कुमारी के घर के बाहर मवेशियों को बांधने के लिए नादे बनी थी. उपजिलाधिकारी ने नादों को गली में अतिक्रमण की जद में आने की बात कहकर हटाने को कहा. जिस पर दुर्गेश कुमारी ने एसडीएम से गली में आसपास के और लोगों द्वारा किया गया अतिक्रमण भी साफ करा पूरी गली को खाली कराने की बात कही. 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल 
इस पर झल्लाए एसडीएम ने महिला से तीखे लहजे में कहा कि पहले तुमको ही साफ कर देंगे, गली को तो बाद में साफ करा देंगे, ज्यादा कानून न समझाओ. जब बंद होगी तो जमानत कराती घूमेगी. एसडीएम का रुख देख लोगों ने महिला को चुप रहने की हिदायत देकर मौके से हटा दिया. किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

नीचे देखें वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो पर एसडीएम ने दी सफाई
हालांकि, एसडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के दौरान जो महिला विरोध कर रही थी, उससे मैंने कहा था कि पहले तुम्हारे यहां अतिक्रमण साफ कराएंगे, उसके बाद वह जिसका अतिक्रमण बता रही है, उसे भी हटवाया जाएगा. पूरे गांव में सभी कार्रवाई नियमानुसार की गई है, आगे भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. 

Trending news