UP News: फर्रुखाबाद में बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने का काम तेजी से चल रहा है. शनिवार को एक मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं के साथ ओएमआर निकली...
Trending Photos
अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के फर्रुखाबाद ( farrukhabad ) में बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने का काम तेजी से चल रहा है. राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ को केंद्र बनाया गया है. यहां पर कई जनपदों की कॉपियों ( Board Exam Copy ) की जांच चल रही है. बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट ( Ezam को समय से घोषित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद लगातार काम कर रहा है. वहीं, शिक्षकों की लापरवाही आए दिन समस्या खड़ी कर रही है. बीते, शनिवार को एक मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं ( Answer Sheet ) के साथ ओएमआर निकल गई. अब उसे वापस भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं, मूल्यांकन के दौरान उत्तर पुस्तिकाओं में नोट निकल रहे हैं. आइए बताते हैं पूरा मामला.
उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल में निकलीं ओएमआर सीट
आपको बता दें कि जनपद में बोर्ड परीक्षा पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए तीन केंद्र बनाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक शनिवार को 575 परीक्षक अनुपस्थित रहे. महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज में 164 परीक्षक अनुपस्थित रहने के साथ ही 7202 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया. राजकीय इंटर कालेज में 206 परीक्षक मूल्यांकन करने नहीं आए. दरअसल,12,853 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया है. वहीं, रस्तोगी इंटर कालेज में 205 परीक्षक अनुपस्थित रहे.
सरकारी कार्यों के प्रति रुचि नहीं दिखाते सरकारी कर्मचारी
आपको बता दें कि 14, 238 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हुआ. राजकीय बालक इंटर कालेज में उत्तर पुस्तिकाओं के साथ 50 ओएमआर शीट निकली हैं. इस मामले में राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ के मूल्यांकन केंद्र प्रभारी एपी सिंह ने जानकारी दी. उन्हे बताया कि एक बंडल के साथ कुछ कापियों में ओएमआर शीट निकली है. इन्हें वापस गोरखपुर संकलन केंद्र को वापस किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नोट निकलने की कोई घटना संज्ञान में नहीं आई है.