Zafaryab Jilani Death: बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता रहे चर्चित वकील जफरयाब जिलानी का बुधवार को निधन हो गया. जिलानी बाबरी मस्जिद की पैरवी से चर्चा में आए थे.
Trending Photos
लखनऊ: अयोध्या बाबरी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष के चर्चित वक़ील ज़फ़रयाब जिलानी का बुधवार को निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. थोड़ी देर पहले लखनऊ में उन्होंने अंतिम सांस ली. जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (Muslim personal Law Board) के मेंबर रहे. इसके अलावा बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे.
अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वक़ील ज़फ़रयाब जिलानी का लखनऊ में निधन हुआ। ज़फ़रयाब जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर रहे। इसके अलावा बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे। वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।
(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/P37j094hF7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2023
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के चेयरमैन एवं ईदगाह के इमाम मौलाना खादिल रशीद फरंगी महली ने ज़फ़रयाब जिलानी के इंतकाल पर दुख जताया है. उन्होने कहा, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव ज़फ़रयाब जिलानी साहब लंबे समय से बीमार थे, आज लखनऊ में उनका इंतकाल हो गया. उन्होंने लंबे अरसे तक बाबरी मस्जिद केस की हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में पैरवी की.
इसके अलावा वह बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष रहे. वकालत के साथ-साथ उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य किया वह कई शैक्षणिक संस्थानों के सचिव भी रहे. उनके निधन से सभी लोगों को गम पहुंचा है.
गौरतलब है कि जिलानी अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते थे. अयोध्या विवाद में उन्होंने मुस्लिम पक्ष का पक्ष रखा था. फैसला आने के बाद उनको बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का संयोजक भी बनाया गया. इसके साथ ही वह शिक्षा क्षेत्र से भी जुड़े रहे. मुमताज डिग्री कॉलेज के ट्रस्ट में भी उनका बड़ा योगदान बताया जाता है. बता दें कि जिलानी और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान रिश्तेदार हैं. हालांकि दोनों के हालिया संबंधों को लेकर सवाल खड़े होते रहे.
WATCH: अद्भुत, अलौकिक और भव्य रूप ले रहा है राम मंदिर, चंपत राय ने शेयर की नई तस्वीरें