Trending Photos
Health News : उत्तर भारत समेत पूरे देश में इस वक्त ठण्ड का सितम जारी है. इस मौसम में गले में दर्द होने जैसी समस्या आम है. लेकिन यह Tonsil Cancer के भी लक्षण हो सकते हैं. यह कैंसर टॉन्सिल में कोशिकाएं के असामान्य रूप से बढ़ने पर होता है. टॉन्सिल हमारे गले में पीछे की ओर दो अंडाकार आकार के होते हैं. कैंसर के पहले स्टेज में ही पता लगने पर बिना नुकसान के इसका इलाज किया जा सकता है.
अमेरिकन में कैंसर सोसायटी की ओर से किए गए एक सर्वे में सामने आया है कि टॉन्सिल कैंसर की संभावना महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ज्यादा होती है, जहां 60 में से 1 पुरुष इस कैंसर की चपेट में आता है वहीं 140 महिलाओं में से सिर्फ एक महिला को टॉन्सिल कैंसर होता है. हाल ही के सालों में टॉन्सिल कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हालांकि पहले स्टेज में कैंसर का इलाज शुरू होने से जान का खतरा कम होता है.
टॉन्सिल कैंसर के ये हैं शुरुआती लक्षण
निगलने में दिक्कत
गले में खराश
गले में दर्द और सूजन
कान में दर्द
गले में गांठ
बदबूदार सांस
जबड़ों में जकड़न
थूक के साथ खून आना
आवाज में बदलाव
टॉन्सिल कैंसर होने के कारण
एक रिसर्च में सामने आया है कि टॉन्सिल कैंसर का एक कारण HPV (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) को पाया गया है। यह सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज से फैलने वाला वायरस है। इसके अलावा शराब, तंबाकू का ज्यादा सेवन भी इस कैंसर के खतरे को बढ़ाता है।
किसे है खतरा
टॉन्सिल कैंसर किसी भी उम्र में विकसित हो सकता है, लेकिन यह 50 साल से अधिक उम्र के लोगों में अधिक चांस होता है। वहीं कुछ रिसर्च में सामने आया है कि गोरे लोगों में काले लोगों की तुलना में टॉन्सिल कैंसर का होने की संभावना थोड़ी अधिक होती है।