Sambhal News: संभल में एक मजदूर ने भट्ठे में कूदकर अपनी जान दे दी. मजदूर प्रेमलाल ईंट भट्ठे पर काम करता था और अचानक उसने जलती भट्ठी में छलांग लगा दी. आग में कूदने के कारण प्रेमलाल गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक मजदूर ने भट्ठे में कूदकर अपनी जान दे दी. यह घटना असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है, जहां मजदूर प्रेमलाल ईंट भट्ठे पर काम करता था.
अचानक भठ्ठी का पटला हटा कूद गए
गांव खासपुर स्थित एक ईंट भठ्ठे पर चौबा निवासी प्रेमलाल पुत्र स्वामीप्रसाद मजदूरी करते थे. वह ईंट भठ्ठे की भठ्ठी में आग जलाने का काम करते थे. देवापुर के गांव पंडरी निवासी ठेकेदार सोनू ने बताया की रात ईंट भठ्ठे की भठ्ठी जल रही थी. भठ्ठे पर अन्य मजदूर भी अपना काम कर रहे थे. उसी दौरान आग जलाने का काम कर रहे प्रेमपाल ने अचानक भठ्ठी का पटला हटाया और जलती हुई भट्ठी में कूद गए.
बचाने के लिए आग की लपटों के कारण करीब भी न जा सके
भठ्ठी में कूदते ही तेज आवाज होने लगी थी तभी आवाज सुनकर काम कर रहे अन्य मजदूर मौके की तरफ दौड़े. मजदूरों ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो आग की तेज लपटों के कारण वे करीब भी नहीं जा सके. तेज आग की लपटों के कारण प्रेमपाल की मौत चंद मिनटों में हो गई. उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर सामान्य रूप से काम कर रहा था और ऐसी किसी घटना का अंदेशा नहीं था. वहीं यह सारी घटना भठ्ठे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है.
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक के स्वजन को हादसे की जानकारी दे दी है. घटना के बाद से भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों में गहरी चिंता और डर का माहौल है. यह घटना एक बड़े सवाल को खड़ा करती है कि आखिर क्या कारण था जिसने प्रेमलाल को ऐसा कदम उठाने पर मजबूर किया.
यह भी पढ़ें : वाराणसी के मुस्लिम इलाके में मिला 250 साल पुराना मंदिर, 40 साल से बंद बड़े मंदिर से निकले महादेव
यह भी पढ़ें : संभल जामा मस्जिद की पुलिस चौकी पर पकड़ा गया सपा का झूठ, 90 साल के मोहम्मद खालिद ने खोली पोल
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Moradabad Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!