Rampur: हिंदू लड़की से शादी करने के बाद मारा था चाकू, नूर आलम ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
Advertisement

Rampur: हिंदू लड़की से शादी करने के बाद मारा था चाकू, नूर आलम ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

UP News: रामपुर में हिंदू लड़की से शादी करने के बाद समुदाय विशेष को पति ने उसे चाकू मारा था. जानिए पूरा मामला...

Rampur: हिंदू लड़की से शादी करने के बाद मारा था चाकू, नूर आलम ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

रामपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रामपुर (Rampur) में सनसनीखेज मामला सामने आया था. जहां हिंदू लड़की (Hindu Girl) से शादी करने के बाद समुदाय विशेष को पति ने उसे चाकू (Knife Attack) मारा था. शादी के बाद अपनी पूर्व पत्नी को चाकू मारने वाले नूर आलम को पुलिस ने मुठभेड़ (Police Encounter) के बाद गिरफ्तार (Arrest) कर लिया. आइए बताते हैं पूरा मामला.

Uttrakhand: राजनीतिक इतिहास में पहली बार, एक छत के नीचे BJP और कांग्रेस के पूर्व विधायक, बनने लगे नए समीकरण

इस बीच उनके यहां एक बेटी का हुआ था जन्म
आपको बता दें कि थाना शाहाबाद (Shahabad) इलाके के ग्राम भूड़ासी की रहने वाली नजरुल उर्फ नेहा की शादी (Shaddi) लगभग चार साल पहले हुई थी. उसकी शादी जनपद मुरादाबाद (Moradabad) के ग्राम मूसैबी के नूर आलम से हुई थी. वहीं, शादी के कुछ दिन के बाद ही वह अपने पति नूर आलम को छोड़कर अपने मायके ग्राम भूड़ासी आ गई थी. जानकारी के मुताबिक इसी दौरान उसने गांव के ही रहने वाले अपने प्रेमी कृष्ण पाल से विवाह कर लिया था. दोनों पति-पत्नी हरिद्वार में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे थे. इस बीच उनके यहां एक बेटी का भी जन्म हुआ.

UP Nagar Nikay Chunav 2022: पांच लाख में बिक रहा बसपा का टिकट, पार्टी के बड़े नेता ने लगाए गंभीर आरोप

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर ने दी जानकारी
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर संसार सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीते 22 अक्टूबर को दोनों पति पत्नी अपनी बेटी सहित ग्राम भूड़ासी आए थे. वह ग्राम भूड़ासी में ही रह रहे थे. नजरुल उर्फ नेहा का पूर्व पति नूर आलम धारदार हथियार लेकर नजरुल के ससुराल में घुस आया. जहां उसने कल उसपर जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में नजरुल की सास और ग्राम प्रधान राकेश कुमार की मां त्रिलोकी देवी तथा ग्राम प्रधान राकेश कुमार की पत्नी मनोरमा भी घायल हो गई थी. इसके बाद पुलिस आरोपी नूर आलम को पकड़ने में जुट गई. वहीं, अब पुलिस ने आरोपी नूर आलम को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. 

WATCH LIVE TV

Trending news