मौसम विभाग के मुताबिक, जनवरी के पहले सप्ताह बाद ही मौसम में परिवर्तन हो सकता है. अभी कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर चलती रहेगी.
Trending Photos
Cold Wave Alert in UP, Uttar Pradesh weather updates : यूपी के ज्यादातर जिलों में सर्दी बढ़ रही है. अभी मौसम के मिजाज में और बदलाव देखने को मिलेगा. यूपी के कई शहरों में इस हफ्ते बर्फीली हवाएं और घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके मुताबिक, नए साल यानी जनवरी के पहले सप्ताह तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे. मौसम विभाग की मानें तो जनवरी के पहले सप्ताह के बाद ही सर्दी से राहत मिल सकती है. बुधवार को गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, शामली, सहारनपुर समेत कई जगहों पर बर्फीली हवाएं चलती रहीं. इससे पहले मंगलवार रात को तापमान में भारी गिरवाट देखी गई थी.
लखनऊ समेत कई जिलों में ठिठुरन बढ़ी
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत समेत समूचे यूपी में कड़कड़ाती ठंड का असर दिखाने लगा है.राजधानी लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों में ठिठुरन लगातार बढ़ रही है. इसके चलते सुबह ठंड और कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. इसे देखते हुए यूपी के कई शहरों में स्कूलों को बंद कर दिए गए हैं तो कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.
लंबी दूरी की ट्रेनों पर कोहरे की ज्यादा मार
इतना ही नहीं ठंड के साथ-साथ धुंध और कहरे ने भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. धुंध और कोहरे के कारण कई जगहों पर सुबह के वक्त विजिबिलिटी शून्य के करीब पहुंच जाती है. इससे यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. कोहरे की सबसे ज्यादा मार लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी पड़ रही है. कोहरे के कारण ट्रेनें भी लेट हो रही है तो इसे रद्द भी करना पड़ रहा है. इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Weather Forecast Bulletin DATED 27.12.2022 pic.twitter.com/4sTMlKdbkP
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) December 27, 2022
कई जगहों पर 6 डिग्री से नीचे आ सकता है तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. हिमालयी इलाकों में पारा गिरकर शून्य से नीचे यानी माइनस में चला गया है. ऐसे में यहां से आने वाली सर्द हवाएं गलन बढ़ा सकती हैं. बुधवार को यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. वहीं, दिन का तापमान 10 डिग्री से ऊपर रहेगा.