केंद्रीय बजट 2023 में उत्तरप्रदेश को धार्मिक पर्यटन के नजरिए से बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है. आइए जानते हैं किस योजना के लिए केंद्रीय बजट में अतिरिक्त बजट दिया जा सकता है.
Trending Photos
लखनऊ : केंद्रीय बजट पेश होने वाला है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम पूर्ण बजट होगा. इस बजट में यूपी को लेकर कई अहम घोषणाएं हो सकती हैं. विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटन की संभावनाओ को अवसर में बदलने के लिए मोदी सरकार बड़ा बजटीय आवंटन कर सकती है. प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ होना है. नवंबर 2022 में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ राज्यों के वित्त मंत्री की बैठक हुई थी, बताया जाता है कि इसमें यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने महाकुंभ को लेकर भी केंद्रीय बजट में प्रावधान की मांग की थी. प्रयागराज में होने वाले अगले कुंभ मेले के लिए योगी सरकार ने 6800 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है. दुनिया भर के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र यह मेला 3700 हेक्टेयर क्षेत्र में आयोजित होगा. 2019 के महाकुंभ मेले में जहां 4200 करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर
मोदी सरकार काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के दूसरे फेज के लिए केंद्रीय बजट में आवंटन तय माना जा रहा है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है.
यह भी पढ़ें: MLC चुनाव की वोटिंग कल, जानिए सपा के लिए क्यों अहम है चुनाव
रामपथ गमन योजना
केंद्रीय बजट में रामपथ गमन को लेकर बड़ी घोषणा की उम्मीद है. पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना रामपथ गमन का उद्देश्य 9 राज्यों के उन 15 स्थानों का पुननिर्माण करना जहां-जहां भगवान श्रीराम गए थे. इस परियोजना में इन जगहों को आध्यात्मिक और टूरिज्म के नजरिए से विकसित करना है. वर्तमान में इस योजना पर केंद्र सरकार सभी 9 राज्यों की सरकार के साथ मिलकर काम कर रही हैं.
WATCH: 30 जनवरी से 5 फरवरी तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार