Bhojpuri Song: Samar Singh और Shilip Raj का कमाल, 'साड़िया ला दs बलम कलकतिया' गाने को मिले 31 मिलियन व्यूज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1311731

Bhojpuri Song: Samar Singh और Shilip Raj का कमाल, 'साड़िया ला दs बलम कलकतिया' गाने को मिले 31 मिलियन व्यूज

Bhojpuri Song: देसी स्टार समर सिंह (Desi Star Samar Singh Song) और शिल्पी राज (Shilpi Raj Song) के गाने  'साड़िया ला दs बलम कलकतिया' गाने को अब तक 31 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. 

Bhojpuri Song: Samar Singh और Shilip Raj का कमाल, 'साड़िया ला दs बलम कलकतिया' गाने को मिले 31 मिलियन व्यूज

Bhojpuri Song: देसी स्टार समर सिंह (Desi Star Samar Singh Song) अपने देसी गानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. जब भी उनका कोई गाना रिलीज होता है, उसे मिलियंस में व्यूज मिलते हैं. यानी कि वह गाना मिलियन क्लब में जरूर शामिल हो जाता है. ऐसे में समर सिंह के देसी अंदाज में गाया हुआ है गाना 'साड़िया ला दs बलम कलकतिया' के वीडियो सॉन्ग को अब तक 31 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को समर सिंह (Samar Singh) और शिल्पी राज (Shilpi Raj Song) ने अपनी आवाज दी है और साथ में क्वीन शालिनी (Queen Shalini) ने जलवा बिखेरा है. 

समर सिंह और शालिनी की जोड़ी ने मचाया धमाल (Desi Star Samar Singh Song) 
यह वीडियो सॉन्ग 'साड़िया ला दs बलम कलकतिया' समर सिंह (Samar Singh Song Video) के यूट्यूब चैनल समर सिंह ऑफिशियल पर दो बार रिलीज किया गया था. पहले वीडियो में समर सिंह और क्वीन शालिनी धमाकेदार परफॉर्मेंस करते हुए नजर आते हैं. जिसमें उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. वहीं दूसरे वीडियो में टीनएज एक्टर-एक्ट्रेस शुभम जैकर, खुशब गाजीपुरी ने अपने अदायगी का जलवा बिखेरा है. यह वीडियो देखने और सुनने में बहुत प्यारा लगता है. दोनों वीडियो को मिला कर अब तक यूट्यूब पर टोटल 31 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यानी कि दोनों वीडियो के व्यूज को मिलाकर 31 मिलियन व्यूज इस गाने ने यूट्यूब पर पार कर लिया है.

यहा देखें Samar Singh और Shilip Raj का गाना: 

यहां देखें टीनएज एक्टर-एक्ट्रेस शुभम जैकर, खुशब गाजीपुरी का लिंकः

गोलू यादव ने लिखे हैं गाने के लिरिक्स
इस गाने के बोल गोलू यादव ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर अभय बाबा हैं. इस गाने को एडीआर आनंद ने मिक्स एंड मैच किया है. इस धमाकेदार गाने का निर्देशन बॉबी जैक्सन ने किया है. डीओपी संतोष यादव, एडिटर पप्पू वर्मा हैं. 

Trending news