IND VS NZ Match: BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया, यहां देखें खिलाड़ियों की लिस्‍ट
Advertisement

IND VS NZ Match: BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया, यहां देखें खिलाड़ियों की लिस्‍ट

IND VS NZ Match 2023: बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार देर रात की टीम की घोषणा. यहां देखें खिलाड़ियों की लिस्‍ट. 

IND VS NZ Match: BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया, यहां देखें खिलाड़ियों की लिस्‍ट

IND VS NZ Match 2023: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. साथ ही  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भी खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी जानकारी दी है. 

देर रात बीसीसीआई ने की घोषणा

बीसीसीआई (BCCI) के मुताबिक, टी20 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि सूर्य कुमार श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.   

पृथ्वी शॉ को भी मिली जगह
असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ 379 रन की पारी खेलने वाले पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. वहीं न्यूजीलैंड दौरे के लिए वनडे टीम में केएल राहुल की जगह केएस भरत ने ली है. केएल राहुल और अक्षर पटेल पारिवारिक वजहों से न्यूजीलैंड सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. घुटने का ऑपरेशन कराने वाले रविंद्र जडेजा को टेस्ट टीम में चुना गया है, बशर्ते वह फिट हो जाएं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , उमरान मलिक.

टी20 के लिए भारतीय टीम 
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.

कब और कहां खेले जाएंगे मैच 
भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडेः 18 जनवरी (हैदराबाद)
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडेः 21 जनवरी (रायपुर)
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडेः 24 जनवरी (इंदौर)

Trending news