बिजनौर कॉलेज में बेइज्जती के बदले हत्या, शामिक की जान लेने वाले दो आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1458831

बिजनौर कॉलेज में बेइज्जती के बदले हत्या, शामिक की जान लेने वाले दो आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम

बीते 23 नवंबर को कृष्णा कॉलेज में पढ़ने वाले बीबीए छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के सहपाठी ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थी. 

बिजनौर कॉलेज में बेइज्जती के बदले हत्या, शामिक की जान लेने वाले दो आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम

राजवीर चौधरी/बिजनौर : बीते दिनों दिनदहाड़े बीबीए के छात्र को गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं मृतक के सहपाठी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक शामिक कॉलेज में छात्र-छात्राओं के सामने रोहन नाम के छात्र की अक्सर बेइज्जती करता था. इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए रोहन ने अपने साथी यश चौधरी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला. 

23 नवंबर की है घटना 
बता दें कि 23 नवंबर को शाम साढ़े तीन बजे कृष्णा कॉलेज बिजनौर से बीबीए छात्र शामिक अपनी सहपाठी के साथ कॉलेज से पढ़कर घर की ओर जा रहा था तभी कॉलेज से कुछ कदम दूर पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने शामिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

शहर से भागने की फिराक में थे दोनों 
सीसीटीवी फुटेज से दोनों कातिलों की पहचान रोहन और यश चौधरी के रूप में हुई. पिछले तीन दिनों से पुलिस की कई टीमें दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी. बीती रात दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से पुलिस ने तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. 

दोस्त के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम 
पकड़े गए दोनों आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रोहन ने बताया कि मृतक शामिक अक्सर कॉलेज में छात्र छात्राओं के सामने किसी न किसी बात पर बेज्जती करता था, इसी बात से क्षुब्ध होकर वह अपने दोस्त यश चौधरी के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला. हालांकि, पुलिस अभी भी कई पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. रोहन और यश को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

Trending news