Ballia: बलिया में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, जमानत कराकर आ रहे थे घर, दो गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1575111

Ballia: बलिया में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, जमानत कराकर आ रहे थे घर, दो गिरफ्तार

Ballia news: बलिया जिले में गांव के पूर्व प्रधान (Former Village Pradhan) सुरेश वर्मा की हत्या (Murder) के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. आपको बताते हैं पुलिस तफ्तीश में क्या तथ्य निकलकर आए हैं.

Ballia: बलिया में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, जमानत कराकर आ रहे थे घर, दो गिरफ्तार

मनोज चतुर्वेदी/बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. यहां बाइक सवार हमलावरों ने पूर्व प्रधान की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. इलाके में इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
दरअसल, घटना रसड़ा तहसील के पास की है. यहां बलिया जनपद के गड़वार थाना अंतर्गत असनावर गांव के पूर्व प्रधान सुरेश वर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, पूर्व प्रधान अपने दो साथियों के साथ रसड़ा तहसील से जमानत कराकर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग उनका पीछा कर रहे थे. इस दौरान आरोप है रास्ते में नथूपुर गांव के पास पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी.

आनन-फानन में पहुंचे परिजन
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सुरेश वर्मा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी मिलते ही आनन-फानन में परिवार वाले भी अस्पताल पहुंच गए. सुरेश वर्मा कि मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, परिजन हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है.

मृतक के पुत्र ने दी तहरीर
बलिया के एसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि मृतक सुरेश वर्मा के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की कर रही है, जबकि तीसरे की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगा दी गई हैं. पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा.

WATCH: एक ही बारत से लौट रही दो गाड़ियों में भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत, कई घायल

 

Trending news