Afghanistan vs Pakistan 2nd T20 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच दूसरे टी-20 की लाइव स्ट्रीमिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1625924

Afghanistan vs Pakistan 2nd T20 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच दूसरे टी-20 की लाइव स्ट्रीमिंग

Afghanistan vs Pakistan 2nd T20 Live Streaming: 26 मार्च को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी-20 मैच (AFG vs PAK 2nd T20) खेला जाएगा, जानिए इस मैच से जुड़ी अपडेट और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं.

Afghanistan vs Pakistan 2nd T20 Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच दूसरे टी-20 की लाइव स्ट्रीमिंग

Afghanistan vs Pakistan 2nd T20 Live Streaming: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन टी-20 मैच की सीरीज का आगाज हो चुका है. पहले टी-20 मैच में अफगानिस्तान ने पाक टीम को चौंकाते हुए 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है. जिसके बाद अब 26 मार्च को दूसरा टी-20 मैच खेला जाएगा, इस मैच को जीतकर अफगानिस्तान सीरीज में अजय बढ़त हासिल करना चाहेगी, वहीं पाकिस्तान की निगाहें वापसी करने पर होंगी. जानिए इस मैच से जुड़ी अपडेट और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं.

टी-20 में पहली बार पाकिस्तान को दी शिकस्त
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान की धारदार गेंदबाजी के आगे 100 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और 9 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना पाई. जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. 45 रनों के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, लेकिन मोहम्मद नबी और नजीब उल्लाह की 38 और 17 रन की नाबाद पारी की बौदलत अफगान टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत दर्ज करते हुए इतिहास रचा है. 

26 मार्च को खेला जाएगा दूसरा टी-20 (Afghanistan vs Pakistan 2nd T20, Date, Time, Venue) 
सीरीज का दूसरा टी-20 मैच भी शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच रात 9.30 बजे से शुरू होगा. 

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के दूसरे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (Afghanistan vs Pakistan 2nd T20 Live Streaming)
बता दें कि ऑफिशिलय ब्रॉडकास्टर न होने के चलते अफगानिस्तान और पाकिस्तान मैच का प्रसारण भारत में नहीं होगा. हालांकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप और वेबसाइट के जरिए देखी जा सकती है. 

पाकिस्तान टीम 
शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, जमान खान, तय्यब ताहिर.

Trending news