Trending Photos
नितिन श्रीवासत्व/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बारिश का कहर जानलेवा होता जा रहा है. बारिश के चलते बड़े-बड़े पेड़ रोड पर गिर रहे हैं, जिसकी चपेट में आने से लोगों की मौत हो रही है. ऐसी ही एक घटना आज बाराबंकी जिले में हो गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग बारिश के चलते रोड पर गिरे बबूल के पेड़ की चपेट में आ गए थे और हादसे का शिकार हो गए.
तेजवापुर के निवासी थे दोनों युवक
घटना बाराबंकी जिले के सतरिख थाना क्षेत्र में हैदरगढ़ रोड पर स्थित नेवली चौराहे के पास हुआ है, जहां 23 वर्षीय आलोक और 25 वर्षीय संतशरण बाइक से काम से वापस घर जा रहे थे. तभी यह दोनों बबूल के उस पेड़ की चपेट में आ गए, जो बारिश के चलते रोड पर गिर पड़ा था. पेड़ की चपेट में आने से इन दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दोनों मृतक जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अबहीपुर मजरे तेजवापुर के निवासी हैं.
घायलों को ट्रामा सेंटर किया गया रेफर
इसी बीच अनुपम और मोहम्मद अलीम नाम के दो अलग-अलग बाइक सवार भी वहां से गुजर रहे थे और वह भी इसी पेड़ की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल 18 वर्षीय अनुपम बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र के पूरेरूद्र गांव का निवासी है, जबकि मोहम्मद अलीम सतरिख थाना क्षेत्र के मोहना गांव के निवासी हैं. जिन्हें बेहद गंभीर हालत में एंबुलेंस के द्वारा बाराबंकी जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत बेहद नाजुक देखकर डाक्टरों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.
Bhojpuri Gana: शिल्पी राज के भोजपुरी गाने पर देसी छोरी ने मचाया धमाल, वीडियो हो रहा वायरल