Chardham Yatra 2023 : चारधाम यात्रा में हेल्थ एमरजेंसी में मददगार होंगी एनएच पर तैनात 58 एंबुलेंस, हादसों से निपटने बनाए ये प्लान
Advertisement

Chardham Yatra 2023 : चारधाम यात्रा में हेल्थ एमरजेंसी में मददगार होंगी एनएच पर तैनात 58 एंबुलेंस, हादसों से निपटने बनाए ये प्लान

Chardham Yatra 2023 : चारधाम यात्रा में मुसाफिरों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो. इसके लिए नेशनल हाईवे में जगह-जगह एंबुलेंस तैनात रहेंगी. लैंड स्लाइड से निपटने के लिए भी खास रणनीति बनाई गई है.

Chardham Yatra 2023 : चारधाम यात्रा में हेल्थ एमरजेंसी में मददगार होंगी एनएच पर तैनात 58 एंबुलेंस, हादसों से निपटने बनाए ये प्लान

कमल किशोर पिमोली/श्रीनगर गढ़वाल : आगामी चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) का लेकर प्रशासन लगातार तैयारियों में जुटा हुआ है. देवप्रयाग से लेकर श्रीनगर नये पुल तक एनएच 58 पर कई ऐसे लैंडस्लाईड स्पॉट है जो यात्रा के दौरान प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बना रहता है. साथ ही एनएच-58 पर यात्रा के दौरान सड़क  की संख्या भी बढ़ जाती है. ऐसे में प्रशासन इन क्षेत्रों में एंबुलेंस, हाइड्रोलिक क्रेन मशीन समेत जेसीबी को राजमार्ग पर तैनात करने की योजना बना रही है, जिसके लिए ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के निर्माण में लगी कार्यदाही संस्थाओं की बैठक कर उनसे उपकरणों की डिमांड की गई है. 

एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत ने बताया कि यात्राकाल के दौरान किसी तरह की दुर्घटना या लैंडस्लाईड की घटना के दौरान प्रशासन द्वारा वहां जेसीबी या एंबुलेंस पहुंचाने में काफी समय लग जाता है. ऐसे में तत्काल रेस्क्यू का कार्य नहीं हो पाता है, लेकिन इस बार इन जगहों पर जेसीबी समेत हाइड्रोलिक क्रेन मशीन व एबुलेंस तैनात की जाएगी, जिससे कि राहत बचाव कार्य समय पर हो सके. 

यह भी पढ़ें: Uflex Income Tax Raid : यूफ्लेक्स ग्रुप में इनकम टैक्स की रेड जारी, डायरियों में लिखे कोड वर्ड से होगा ब्लैक मनी का खुलासा

1 लाख से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ

22 अप्रैल 2023 से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है. अब तक 1 लाख 25 हजार लोग यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. चारधाम यात्रा के रूट पर ही जोशीमठ भी पड़ता है. यात्रा शुरू होने में बस दो महीने बचे हैं, लेकिन बद्रीनाथ हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे बन जाने और जल स्त्रोत फूटने की खबरें आ रही हैं. सड़कों पर ये ताजे गड्ढे 10 फीट तक भी गहरे हैं. ऐसे में किसी भी तरह के हादसे की आशंका देखकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है.

WATCH: उमेश पाल के शोकाकुल परिवार से मिले पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, कहा- सांप के फन को दबाना जानती है सरकार

Trending news