सीतापुर से 5 करोड़ की अफीम बरामद, बिहार और गुवाहाटी से जुड़े तस्कर के तार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1325465

सीतापुर से 5 करोड़ की अफीम बरामद, बिहार और गुवाहाटी से जुड़े तस्कर के तार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कस रही है. सीतापुर में 5 करोड़ की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अब कई राज्यों तक फैले अफीम तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी है.

सीतापुर से 5 करोड़ की अफीम बरामद, बिहार और गुवाहाटी से जुड़े तस्कर के तार

सीतापुर/राजकुमार दीक्षित: योगी की पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ राज्य स्तरीय मुहिम शुरू की गई है. इस अभियान के तहत 29 अगस्त को सीतापुर से एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. अफीम तस्कर के पास से पुलिस ने 5 किलो अफीम बरामद की है. इसकी कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. अफीम तस्कर पेशे से ट्रक चालक है. आरोपी ट्रक से अफीम लेकर जा रहा था. पुलिस ने ट्रक को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है. यह सफलता सर्विलांस और खैराबाद पुलिस की संयुक्त टीम को मिली है. बताया जा रहा है कि तस्कर कलविंदर सिंह बिहार से अफीम हरियाणा ले जा रहा था. पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी लखीमपुर खीरी का रहने वाला है. वहीं पुलिस की पूछताछ में उसने अपने दो साथियों का भी नाम बताया है. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है. 

यह भी पढ़ें: ट्विटर पर छाया सीएम योगी का जलवा, दिन भर ट्रेंड में रहा #YogiAgainst_DrugMafia

प्रदेश भर में चल रहा अभियान

एसपी सीतापुर सुशील चंद्रभान के मुताबिक 24 से प्रदेश भर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान 31 अगस्त तक जारी रहेगा. इसके बाद भी हम लगातार ऐसी कार्रवाई करते रहेंगे. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में पता चला कि यह गुवाहाटी से लेकर दिल्ली लोगों का सामान लेकर जाता था. इसी दौरान इसका अफीम तस्करों से संपर्क हो गया. इस बार वह बिहार से अफीम की तस्करी कर रहा था. इसके दो अन्य साथियों की गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. इससे इस गिरोह के नेटवर्क का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिलेगी. कुछ दिन पहले ही एक कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद से यूपी पुलिस ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है.

Trending news