UP news: यूपी में 8 बड़ी कंपनियां लगाएंगी इलेक्ट्रिक कारों का कारखाना, इन इलाकों में मिलेंगे बंपर रोजगार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2293701

UP news: यूपी में 8 बड़ी कंपनियां लगाएंगी इलेक्ट्रिक कारों का कारखाना, इन इलाकों में मिलेंगे बंपर रोजगार

UP news: पिछले कुछ सालों में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. जिसकी वजह से 8 कंपनियां इलेक्ट्रिक कार बस बनाएंगी. जानिए इस से कितनों को रोजगार मिलेगा. 

 

electric vehicle manufacturing plants

लखनऊ : जैसे-जैसे देश एडवांस हो रहा है वैसे-वैसे इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है. पिछले कुछ सालों में देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है. इस इंडस्ट्री के एक्सपर्ट से लेकर सरकार तक को इस बात का विश्वास है कि आने वाले समय में यह और भी बेहतर होगा. इसी की एक पहल करते हुए उत्तर प्रदेश में 8 कंपनियां इलेक्टिक कार बस बनाएंगी. इसमे कुल निवेश ट्रक लगभग 11000 करोड़ रुपए का होगा. इस इलेक्ट्रिक वाहन में इस्तेमाल होने वाली बैटरी व कलपुर्जों भी यूपी के अलग-अलग जिलों से लाए जाएंगे. 

8500 लोगों को रोजगार मिलेगा
औद्दोगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने कहा कि राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, रिचार्जेबल बैटरी को बनाने के लिए कई कंपनियां तैयार हैं. इसके जरिए 6 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव आंए है और 8500 लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से पारम्पारिक वाहनों को प्रतिस्थापित करने का विश्वास व्यक्त किया है. 

1 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन
केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहने है कि, 2030 तक भारत हर साल तकरीबन 1 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्रि करेगा और इससे लगभग 5 करोड़ जॉब्स जेनरेट होंगी. "आज भारत दुनिया में 30 प्रतिशत फॉसिल फ्यूल की खपत करता है, और हमारी ज्यादातर निर्भरता आयात पर ही है. हम तकरीबन 16 लाख करोड़ रुपये केवल पेट्रोल-डीजल और क्रूड ऑयल के आयात पर खर्च कर रहे हैं, जो कि राष्ट्र के जीडीपी का लगभग 3 प्रतिशत है. यह दुर्भाग्यपुर्ण है कि देश के ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर का 85 प्रतिशत जरूरतें केवल आयातित फॉसिल फ्यूल से ही पूरी होती हैं." 

इन कम्पनियों ने साइन किए एमओयू
1. कैश योर ड्राइव ईवी पीवीटी लिमिटेड-ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर-2000 करोड़- 1000 रोजगार 
2. टाटा पॉवर ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन- ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर-2000 करोड़- 100 रोजगार 
3. यूपीग्रीड साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड- बैटरी स्वैपिंग स्टेशन- 1000 करोड़- 1000 रोजगार  
4. सर्वोटेक टोटल एनर्जी इमोबिलिटी लिमिटेड- ईवी चार्जिंग- 300 करोड़- 100 रोजगार
5. अडानी टोटल एनर्जी इमोबिलिटी लिमिटेड- ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर-100 करोड़- 500 रोजगार 
6. टेसस इलेक्ट्रिक सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड-  ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर-50 करोड़- 100 रोजगार 
7. फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड- ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर-50 करोड़- 5000 रोजगार 
8. स्टेटिक- ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर-10 करोड़- 50 रोजगार 

Trending news