दिवाली बाद घर से लौटना होगा मुश्किल, यूपी-बिहार की 234 ट्रेनें रद्द, देखें Cancel Train की पूरी लिस्‍ट
Advertisement

दिवाली बाद घर से लौटना होगा मुश्किल, यूपी-बिहार की 234 ट्रेनें रद्द, देखें Cancel Train की पूरी लिस्‍ट

UP Train Cancel List: मथुरा यार्ड की रीमाडलिंग के चलते भारतीय रेलवे करीब 234 ट्रेनों को रद्द करने जा रहा है. ऐसे में दिवाली, भाईदूज और छठ का त्‍यौहार मनाकर लौटने वाले को सफर मुश्किल भर हो सकता है. 

 

Indian Railway

UP News: आगरा-मथुरा रूट पर ट्रेन से सफर करने वालों को दिवाली के बाद बड़ा झटका लगने वाला है. मथुरा रेलवे स्‍टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के चलते इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी किया जाएगा. 

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्‍त 
भारतीय रेलवे के मुताबिक, आगरा कैंट-पलवल ईएमयू 27 नवंबर से 5 फरवरी तक निरस्‍त रहेगी. वहीं, पलवल-आगरा कैंट ईएमयू 28 नवंबर से 6 फरवरी तक रद्द रहेगी. बयाना जंक्‍शन-यमुना ब्रिज पैसेंजर 4 जनवरी से 5 फरवरी तक रद्द रहेगी. 

रेलवे के मुताबिक, पुणे-जम्‍मूतवी झेलम एक्‍सप्रेस 10 जनवरी से 4 फरवरी, जम्‍मूतवी-पुणे झेलम एक्‍सप्रेस 12 जनवरी से 6 फरवरी, खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्‍सप्रेस 21 जनवरी से 4 फरवरी, कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्‍सप्रेस 22 जनवरी से 5 फरवरी तक रद्द रहेगी. इसके अलावा झांसी-हजरत निजामुद्दीन गतिमान एक्‍सप्रेस जनवरी में 29, 30 31 और फरवरी में 1,3, 4 और 5 फरवरी तक निरस्‍त रहेगी. 

झांसी नई दिल्‍ली-झांसी ताज एक्‍सप्रेस 4 जनवरी से 5 फरवरी तक, मानिकपुर-निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्‍सप्रेस 12 जनवरी से 6 फरवरी तक, त्रिवेंद्रम-नई दिल्‍ली केरला एक्‍सप्रेस 27 जनवरी से 3 फरवरी निरस्‍त रहेगी. नांदेड-अमृतसर सचखंड एक्‍सप्रेस 21 जनवरी से 4 फरवरी, अमृतसर-नांदड सचखंड एक्‍सप्रेस 23 जनवरी से 6 फरवरी, वास्‍कोडिगामा-निजामुद्दीन गोवा एक्‍सप्रेस 20 जनवरी से 3 फरवरी तक रद्द रहेगी. 

ये ट्रेनें बदले मार्ग से चलेंगी 
कोटा-पटना एक्सप्रेस 3 जनवरी से 4 फरवरी तक भरतपुर, अछनेरा से आगरा छावनी होते हुए जाएगी. प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस 3 जनवरी से 4 फरवरी तक बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा से होते हुए जाएगी. नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस 26 और 27 नवंबर को आगरा छावनी-मितावली से गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी. इसके अलावा वंदे भारत एक्सप्रेस  27 जनवरी, आगरा छावनी-मितावली, गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी. 

Diwali 2023: इस तरह से की दिवाली की पूजा तो लक्ष्मी जी की साल भर बनी रहेगी कृपा, जानिए ये खास पूजा विधि

Trending news