Cancelled Train List: कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे पर असर पड़ रहा है. ट्रेनों का परिचालन तो बाधित हो रहा है. ऐसे में रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला किया है.
Trending Photos
Train Cancelled: सर्दी के मौसम ने दस्तक दे दी है. कुछ इलाकों में कोहरा भी नजर आने लगा है, जिसके असर भारतीय रेलवे पर भी पड़ रहा है. कोहरा अधिक होने के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त जबकि कुछ रूट्स पर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर के पीआरओ राजेंद्र सिंह के मुताबिक, आने वाले दिनों में कोहरा अधिक होने के कारण रेल परिचालन में समस्या होगी. ऐसे में कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है. इसमें डबलडेकर, हमसफर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 29 फरवरी तक निरस्त रहेंगी.
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, 12583/84 लखनऊ जं. आनन्दविहार टर्मिनल डबलडेकर एक्सप्रेस 29 फरवरी तक निरस्त रहेगी. 15621 कामाख्या आनंद विहार टर्मिनल सात दिसंबर से 29 फरवरी तक, 15622 आनंदविहार टर्मिनल कामाख्या आठ दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी. 14673 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस सात दिसंबर से 29 फरवरी तक व 14674 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त रहेगी. इसके अलावा 12529/30 पाटलिपुत्र लखनऊ जं. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, 12571/72 गोरखपुर आनंदविहार टर्मिनल गोरखपुर, 15073/75 सिंगरौली शक्तिनगर टनकपुर एक्सप्रेस,15074/76 टनकपुर सिंगरौली शक्तिनगर एक्सप्रेस, 15053/54 छपरा लखनऊ छपरा एक्सप्रेस, 15079/80 पाटलिपुत्र गोरखपुर पाटलिपुत्र, 15083/84 छपरा फर्रुखाबाद छपरा एक्सप्रेस, 12225/26 आजमगढ़ दिल्ली आजमगढ़ एक्सप्रेस व 11123/24 ग्वालियर बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस अलग-अलग तारीखों में रद्द रहेंगी. ट्रेन नंबर 04203 अयोध्या छावनी-लखनऊ स्पेशल (अनारक्षित) व 04204 लखनऊ-अयोध्या छावनी स्पेशल चार से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेंगी.
इन ट्रेनों का बदला रूट
ट्रेन संख्या 13009/10 दून एक्सप्रेस, 13307/08 गंगा सतलज एक्सप्रेस तीन से नौ दिसंबर तक, 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस आठ दिसंबर को, 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस पांच दिसंबर को मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ स्टेशन के रास्ते चलाई जाएंगी.
13238 कोटा पटना एक्सप्रेस तीन, सात व आठ दिसंबर को, 13484 दिल्ली जं. मालदाटाउन फरक्का एक्सप्रेस तीन, पांच, सात व आठ दिसंबर को, 15636 गुवाहाटी ओखा द्वारिका एक्सप्रेस चार दिसंबर को, 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस छह दिसंबर को व 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन से नौ दिसंबर तक सुल्तानपुर के रास्ते संचालित होंगी.
इसके अलावा 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस चार, छह व नौ दिसंबर को, 15023 सरयू यमुना एक्सप्रेस पांच को, 15024 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस सात को, 05615 उदयपुर सिटी गुवाहाटी छह को, 19615 उदयपुर सिटी कामाख्या कविगुरु एक्सप्रेस चार को व 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आठ दिसंबर को गोंडा के रास्ते संचालित होंगी.
दिसंबर में 13 दिन नहीं चलेगी त्रिवेणी एक्सप्रेस
15074/15076 टनकपुर से सिंगरौली/शक्तिनगर तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 02, 05, 06, 09, 12, 13, 16, 19, 20, 23, 26, 27, 30 दिसंबर को नहीं चलेगी. इसके बाद जनवरी 2024 में 02, 03, 06, 09, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30, 31 को ट्रेन नहीं चलेगी. इसके बाद 03, 06, 07, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27 एवं 28 फरवरी को रद्द रहेगी.
इसके अलावा सिंगरौली/शक्तिनगर से टनकपुर तक आने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 03, 06, 07, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27, 28, 31 दिसंबर 2023 तक नहीं संचालित होगी. इसके अलावा जनवरी 24 में 03, 04, 07, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31 तारीख को ट्रेन निरस्त रहेगी. इसके बाद फरवरी महीने में 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28 एवं 29 को भी ट्रेन निरस्त रहेगी.