ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर, बारिश से हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग बंद, यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1780080

ट्रेन में सफर करने से पहले पढ़ लें ये खबर, बारिश से हरिद्वार-देहरादून रेल मार्ग बंद, यहां देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट

Train Cancel :  लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक में भरे पानी की वजह से लक्सर हरिद्वार रेल मार्ग प्रभावित हो रहा है. मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 29 ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं. वहीं, 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड और 6 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेटेड किया गया है. 

फाइल फोटो

आकाश शर्मा/मुरादाबाद : मुरादाबाद रेल मंडल के लक्सर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक में भरे पानी की वजह से लक्सर हरिद्वार रेल मार्ग प्रभावित हो रहा है. मुरादाबाद रेल मंडल से गुजरने वाली 29 ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं. वहीं, 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेटेड और 6 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेटेड किया गया है. 4 ट्रेनों का कुछ दिन के लिए लक्सर में ठहराव बंद किया गया है. मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने यह जानकारी दी है. 

14 जुलाई को रद्द रहने वाली ट्रेनें
- 15934 अमृतसर से न्यू तिनसुकिया जं, New Tinsukia Exp 
- 12331  हावड़ा से जम्मू , हिमगिरि एक्‍सप्रेस
- 14610  श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से ऋषिकेश, हेमकुण्ट एक्सप्रेस 
- 12469 कानपुर सेंट्रल से जम्मू , जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 15013 जैसलमेर से काठगोदाम, रानीखेत एक्सप्रेस  
- 15005 गोरखपुर से देहरादून , देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस 

15 जुलाई को रद्द रहने वाली ट्रेनें
- 12056 देहरादून से नई दिल्ली जाने वाली नई दिल्ली जन शताब्दी एक्सप्रेस
- 12055 नई दिल्ली से देहरादून देहरादून जने वाली शताब्दी एक्सप्रेस एक्सप्रेस 
- 15013 जैसलमेर से काठगोदाम जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस
- 12037 कोटद्वार से दिल्ली जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस
- 12038 दिल्ली से कोटद्वार जाने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस
- 15035 दिल्ली से काठगोदाम जाने वाली उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- 15036 काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
- 15002 देहरादून से मुजफ्फरनगर जाने वाली मुजफ्फरनगर राप्ती गंगा एक्सप्रेस 

वहीं 14229 प्रयागराज से ऋषिकेश, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 16 जुलाई को, 15001 मुजफ्फरनगर से देहरादून, देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस 17 जुलाई को रद्द रहेगी. 

14-17 जुलाई तक रद्द रहने वाली ट्रेनें
- 14114 देहरादून से सूबेदार गंज जाने वाली सूबेदारगंज एक्सप्रेस 
- 14113 सूबेदार गंज से देहरादून जानें वाली देहरादून एक्सप्रेस
- 14119 काठगोदाम से देहरादून जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस 
- 14120 देहरादून से काठगोदाम जाने वाली काठगोदम एक्सप्रेस 
- 14042  देहरादून से दिल्ली जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस
- 14041 दिल्ली से देहरादून जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस
- 14230 ऋषिकेश से प्रयागराज जाने वाली प्रयागराज संगम एक्सप्रेस

15 से 17 जुलाई तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द 
ट्रेन नंबर 15119 /15120 वाराणसी से देहरादून के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस 15 से 17 जुलाई तक रद्द रहेगी. 04360 ऋषिकेश से चंदौसी चलने वाली  चन्दौसी इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल 14 से 18 जुलाई तक एवं 04359 चंदौसी से ऋषिकेश ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल 15 से 18 जुलाई तक रद्द रहेगी.
काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12092/12091 दून जन शताब्दी एक्सप्रेस 14 से 16 जुलाई तक रद्द रहेगी. 

ये हैं शार्ट टर्मिनेटेड ट्रेनें
14 जुलाई को 12035 पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस एवं 15119 देहरादून जनता एक्सप्रेस मुरादाबाद में, 13009 दून एक्सप्रेस 13 से 17 जुलाई तक बरेली में, 12327 उपासना एक्सप्रेस 14 जुलाई को रुड़की में, एवं 12369 कुंभ एक्सप्रेस 15 से 17 जुलाई तक रुड़की में शॉर्ट टर्मिनेटेड रहेंगी. 

ये हैं शॉर्ट ओरिजिनेटेड ट्रेनें
04374  सहारनपुर एक्स. स्पेशल 14 जुलाई को देहरादून की बदले हरिद्वार से सहारनपुर चलेगी. 12036 पूर्णागिरी जन शताब्दी एक्स. 15 जुलाई को दिल्ली से न चलकर मुरादाबाद से टनकपुर को चलेगी. 15120 बनारस जनता एक्स. 14 जुलाई को देहरादून से न चलकर मुरादाबाद से वाराणसी के लिए चलेगी. 13010 दून एक्स. 14 से 17 जुलाई तक ऋषिकेश से न चलकर बरेली से हावड़ा के लिए चलेगी. 12328 उपासना एक्स. 15 जुलाई को देहरादून से न चलकर नजीबाबाद से हावड़ा के लिए चलेगी. 12370 कुंभ एक्स. 14,16,17 जुलाई को देहरादून से न चलकर नजीबाबाद से हावड़ा के लिए चलेगी.

4 दिन लक्सर में इन ट्रेनों का ठहराव नहीं
ट्रेन संख्या 4374 , 4373 का 15 से 18 जुलाई तक एवं 14631,14632 14 से 17 जुलाई तक के लिए  लक्सर में ठहराव को खत्म कर दिया गया है. 

WATCH: सहारनपुर के कई इलाके जलमग्न, सीएम योगी ने हवाई सर्वे कर बाढ़ प्रभावितों से की मुलाकात

Trending news