Good paying job : इंटरमीडिएट के बाद बिना डिग्री करें लाखों-करोड़ों की सैलरी वाली नौकरी, ये रही पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1671401

Good paying job : इंटरमीडिएट के बाद बिना डिग्री करें लाखों-करोड़ों की सैलरी वाली नौकरी, ये रही पूरी लिस्ट

Good paying job : अच्छी सैलरी वाली नौकरी के लिए कौन सी पढ़ाई की जाएं ये जानना सबसे ज्यादा जरूरी है. आज के इस लेख में हम जानेंगे की कौन सी वो नौकरी है जिससे सालाना लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है. 

JOB (फाइल फोटो)

Good paying job : अभी अभी इंटरमीडिएट का रिजल्ट आउट हुआ है, ऐसे में पास हुए छात्र इस बात को लेकर उत्साहित भी हैं और कन्फ्यूज भी हैं कि आगे कौन सा कोर्स करें और कौन सी पढ़ाई करें ताकि आगे चलकर अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकें. ऐसे में हम लेकर आए हैं कुछ ऐसी नौकरियों की लिस्ट जो अगर मिल जाए तो समझिए की आपकी लाइफ सेट हो जाए. हालांकि नौकरी तलाशने की बात बाद में आती है पहले बात आती है कि कौन सा ऐसा कोर्स या पढ़ाई की जाए कि लाखों की सैलरी वाली अच्छी से अच्छी नौकरी मिल सकें. 

रिपोर्ट के अनुसार आईटी की टॉप की 10 नौकरी ऐसी हैं जो आपको मामामाल कर सकती है. आइए इनके बारे में जानते हैं. 

सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट (Software Architect) 
सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट एक तरह का कंप्यूटर प्रोग्रामर होता है. इस नौकरी में हाई लेवल के डिजाइन च्वाइज, सॉफ्टवेयर कोडिंग करनी होती है. इस प्रोफाइल के लोग टूल और प्लेटफॉर्म बनाते हैं. भारत में सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेस में पढ़ाई होती है. इस जॉब से औसतन 130891 डॉलर सलाना कमाया जा सकता है जो कि भारत का 80 लाख रुपये है.

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट मैनेजर (Software Development Manager) 
इस नौकरी में मेडिक रिसर्च से लेकर फाइनेंस रिलेटेड सॉफ्टवेयर डेवलप करने वाले लोगों को लीड करना होता है. इस पोस्ट पर रहते हुए डिजाइनिंग, वेब एप्लीकेश के साथ ही वेब सर्विसेज डिजाइन जैसे काम करने होते हैं. अन्ना यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, मदुरई  के साथ ही एएमसी इंजीनियरिंग कॉलेज, बेंगलुरू में इसकी पढ़ाई होती है. इस जॉब से आप 124747 डॉलर सालाना यानी 77 लाख रुपये कमा सकते हैं.

सोल्यूशन आर्किटेक्ट (Solution Architect)
इस जॉब में आपको कई तरह के प्रोजेक्ट्स को हैंडल करना होता है. ऐसा सॉफ्टवेयर डेवलमेंट प्रोसेस के जरिए करना होता है. सोल्यूशन आर्किटेक्ट बनने के लिए देश और विदेश के कई इंस्टीट्यूट्स में जाया जा सकता है. इस जॉब में सैलरी 121522 डॉलर सालाना यानी 72 लाख रुपये तक हो सकती है. 

एनालिटिक्स मैनजर (Analytics Manager)
बतौर एनालिटिक्स मैनजर आपको डिजाइन इम्पीलीमेंटेशन सपोर्ट ऑफ डेटा एनालिसिस सोल्यूशन का काम करना होगा. इसके लिए इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस या फिर आईआईएम लखनऊ में कोर्स किया जा सकता है. आईआईएम कलकत्ता में भी इसकी पढ़ाई होती है. इस जॉब में औसतन 115725 डॉलर यानी भारत के लगभग 70 लाख रुपये की कमाई की जा सकती है.

आईटी मैनेजर (IT Manager)
बतौर आईटी मैनेजर ऑपरेशनल जरूरतों पर काम करना, रिसर्च की रणनीति तय करना, टेक्नोलॉजी सोल्यूशन वाले कॉस्ट इफेक्टिव सिस्टम तैयार करना जैसे काम करना होता है. इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, बेंगलुरू में कोर्स की जा सकती है. इसकी पढ़ाई उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के साथ ही  NITIE मुंबई भी जा सकते हैं. इसमें सालाना लगभग 70 लाख रुपये की कमाई हो सकती है. 

प्रॉडक्ट मैनेजर (Product Manager)
एक प्रॉडक्ट मैनेजर प्रॉडक्ट से जुड़ी जानकारियों को जुटाता है. कौन सा प्रॉडक्ट सेलेक्ट करना है और प्रॉडक्ट की डेवलपमेंट कैसे हो इसे तय करता है. इस जॉब के जरिए करीब करीब 68 लाख रुपये सालाना कमाई जा सकती है. 

डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist) 
डेटा साइंटिस्ट की सबसे ज्याद उन कंपनियों को होती है जो डेटा स्टोर करते हैं. गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, लिंक्डइन, फेसबुक, यहां तक कि ट्विटर जैसी कंपनियों को इस प्रॉफाइल के लोगों की जरूरत पड़ती है. इस जॉब से साल के करीब 63 लाख रुपये कमाए जा सकते हैं. 

सिक्योरिटी इंजीनियर  (Security Engineer) 
बतौर सिक्योरिटी इंजीनियर या कहें कि इंफ्रोरमेशन सिस्टम एनालिस्ट के तौर पर किसी भी बड़ी कंपनी की टेकनिकल सेफ्टी से जुड़ी व्यवस्‍था पर गौर करना होता है. डेटा कैसे सेफ रहे जिस पर काम करना होता है. इसके लिए इंफ्रोरमेशन टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री ली जा सकती है या फिर कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, इंजीनियरिंग की पढ़ाई की जा सकती है. इस जॉब से सलाना 61 लाख रुपये अर्न किया जा सकता है. 

क्वालिटी मैनेजर (Quality Manager) 
इस जॉब में प्रॉडक्ट और सर्विस क्वॉलिटी के स्टेंडर्ड्स पर ध्यान देना होता है. कैसे प्रॉडक्ट की गुणवत्ता बढ़ें इस पर काम करना होता है. इस नौकरी से आप साल के करीब 60 लाख रुपये तो कमा ही लेंगे. 

कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर (Computer Hardware Engineer)
इस प्रॉफाइल में कंप्यूटर के औजारों की रिसर्च का काम करना होता है. डिजाइन, टेस्ट, चिप सर्किट बोर्डस जैसी चीजों को बनाना होता है. कंप्यूटर के हिस्सों की मरम्मत करनी हो या एक कम्प्यूटर को असेंबल करना हो या फिर नेटवर्क तैयार करने का काम करना हो, ये सब इस पोस्ट के धारक करते हैं. इस जॉब से औसतन 60 लाख रुपये सालभर में कमाया जा सकता है.  

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में 2 लिंग के साथ पैदा हुआ बच्चा, तस्वीरें वायरल होने के साथ देखने को उमड़ी भीड़

 

यह भी पढ़ें- Blood Sugar Home Remedy: करनी है डायबिटीज कंट्रोल तो रोज चबाएं ये औषधीय पत्ते, कम होगा ब्‍लड शुगर, जान लें खाने का तरीका

 

watch: ओमप्रकाश राजभर ने सोनिया गांधी और मायावती को लेकर कह दी बड़ी बात

Trending news