UP By election Result 2024: यूपी उपचुनाव की सभी सीटों पर नतीजे आ गए हैं. सीटवार देखें किस प्रत्याशी को कितने वोटों से जीत हार मिली है.
Trending Photos
UP By election Result 2024: यूपी की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. 9 सीटों में से 7 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. दो पर ही सपा का कब्जा रहा है. कुंदरकी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रामवीर सिंह ने एक लाख वोटों से ऐतिहासित जीत दर्ज की है. 2 साल पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबले में बीजेपी 7-2 से बढ़त बना ली है. तो आइये देखते हैं 9 सीटों पर किन-किन प्रत्याशियों की जीत हुई.
करहल सीट
मैनपुरी की करहल सीट सबसे हॉट सीट में से एक थी. सपा ने इस सीट पर एक बार फिर अपना कब्जा जमाया है. करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव ने बीजेपी के अनुजेश यादव को हरा दिया है. तेज प्रताप यादव को 104304 वोट मिले, वहीं बीजेपी के अनुजेश यादव को 89579 वोट मिले. सपा प्रत्याशी ने 14725 वोट से जीत दर्ज की है.
खैर सीट
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने सपा प्रत्याशी चारु केन को बड़े अंतर से हरा दिया है. बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर ने सपा की चारु केन को 38 हजार 251 वोटों से हराया है. यहां भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई है. सुरेंद्र दिलेर को 100181 वोट मिले, सपा की चारु केन को 61788 वोट मिले.
कटेहरी सीट
अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर समाजवादी पार्टी ने शोभावती वर्मा को मैदान में उतारा था. उनको बीजेपी के धर्मराज निषाद ने हरा दिया है. धर्मराज निषाद को 90158 वोट मिले, सपा की शोभावती वर्मा को 62972 वोट मिले. बीजेपी के धर्मराज निषाद ने 27186 वोटों से हराया है.
मंझवा सीट
मीरजापुर की मझवां सीट से भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य ने सपा की ज्योति बिंद को हरा दिया है. इससे पहले वह 2022 तक इस सीट से विधायक रह चुकी हैं. डॉक्टर विनोद कुमार के भदोही से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. सुचिस्मिता मौर्य को 77503 वोट मिले, सपा की ज्योति बिंद को 72567 वोट मिले. बीजेपी ने 4936 वोट से जीत दर्ज की है.
सीसामऊ सीट
कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा की नसीम सोलंकी ने जीत दर्ज की है. सपा की नसीम सोलंकी ने 8 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीता है. बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 8564 वोटों से हराया है.
मीरापुर सीट
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट बीजेपी के सहयोगी दल रालोद के खाते में थी. रालोद की मिथिलेश पाल ने सपा की सुम्बुल राणा को हराया है. मिथिलेश पाल को 843404 वोट मिले, सपा को 53508 वोट मिले. रालोद ने 30796 वोट से जीत दर्ज की है.
फूलपुर सीट
फूलपुर सीट पर बीजेपी का कब्जा कायम है. बीजेपी के दीपक पटेल ने सपा के मुतजबा सिद्दीकी को हराया है. दीपक पटेल को 78289 वोट मिले, सपा को 66984 वोट मिले. सपा यहां से 11305 वोट से हार गई.
गाजियाबाद सीट
गाजियाबाद सीट से बीजेपी ने संजीव शर्मा को चुनाव में उतारा था. सपा से सिंह राज जाटव चुनाव मैदान में थे. संजीव शर्मा को 96946 वोट मिले, सपा को 27595 वोट मिले. बीजेपी ने 69351 वोट से जीत दर्ज की है.
कुंदरकी सीट
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से बीजेपी ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी ने यहां एक लाख वोटों से जीत दर्ज की है. बीजेपी के रामवीर सिंह ठाकुर ने सपा के हाजी रिजवान को 128249 वोटों से हराया है. बीजेपी के रामवीर सिंह को 147374 वोट मिले, सपा के हाजी रिजवान को 19125 वोट मिले.