Atal Bihari Vajpayee: अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि, सीएम योगी बोले - उनके जैसा कोई नहीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2573338

Atal Bihari Vajpayee: अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि, सीएम योगी बोले - उनके जैसा कोई नहीं

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के शताब्दी समारोह को भाजपा 'सुशासन दिवस' के रूप में एक साल तक मनाएगी. हर पल की अपडेट के लिए बन रहिए हमारे साथ.

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live
LIVE Blog

Atal Bihari Vajpayee Jayanti LIVE: अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज है. इस दिन को हर साल भारत में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वह तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे. अटल बिहारी एक राजनेता के साथ ही पत्रकार और लेखक भी थे.अपने दमदार और ओजस्वी भाषण से वह हर किसी को प्रभावित कर देते थे.  इस मौके पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं ने 'सदैव अटल' स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. हर साल 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई (Atal Bihari Vajpayee Speech) जाती है. इस दिन को हर साल भारत में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी जी ने तीन बार प्रधानमंत्री की कुर्सी (Atal Bihari Vajpayee Speech In Hindi) संभाली. उन्हें साल 2015 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है. उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.

25 December 2024
12:16 PM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary: गोरखपुर सांसद रविकिशन ने महिला अस्पताल में बांटे फल

 

11:52 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: लोकसभा स्पीकर ने दी पुष्पांजलि

11:43 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: 
दिल्ली: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय मंत्री व भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू व अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

11:26 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने किया अटल जी की प्रतिमा का अनावरण
मंगलवार देर शाम मुरादाबाद पहुंचे परिवहन राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई के नाम पर बनाए गए अटल पथ एवं पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिभा का भी किया अनावरण, दयाशंकर सिंह ने कुम्भ मे 7000 नई बसें चलाने के साथ सपा विधायक सुरेश यादव के बीजेपी को हिंदू आतंकवादी संगठन कहने पर सपा को लताड़ा.

11:01 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

 

10:45 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: रक्षामंत्री ने अटल जी को किया याद

 

10:10 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: यादों में सदैव 'अटल'

10:09 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्पित की पुष्पांजलि 
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और अटल जी को नमन किया.

10:03 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अर्पित की पुष्पांजलि 
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें याद किया.

10:02 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्पित की पुष्पांजलि 
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और अटल जी को नमन किया

10:01 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अर्पित की पुष्पांजलि 
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

10:00 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: अमित शाह और ओम बिरला ने अर्पित की पुष्पांजलि 
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

09:23 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: जे.पी. नड्डा ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने 'सदैव अटल' स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की.

09:06 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: जनरथ बसों का घटा किराया
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने जनरथ बस सेवा में करीब 20 फीसदी प्रति किलोमीटर की किराए में कमी की है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के मौके पर ये छूट 28 दिसंबर तक रहेगी. यानि जनरथ बस सेवा में 1.63 रुपए प्रति किलोमीटर से घटा कर 1.45 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया है. इसी तरह से 2.2 जनरथ बस सेवा में 1.93 रुपए से घटा कर 1.60 रुपए प्रति किलोमीटर किराया कर दिया है.

09:02 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: अटल बिहारी वाजपेयी को सीएम धामी ने किया नमन
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें याद किया. इस मौके पर सीएम धामी ने एक्स पर लिखा, 'देश के पूर्व प्रधानमंत्री, हम सभी के प्रेरणास्रोत ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटिशः नमन. आपकी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शी सोच एवं भारतीय राजनीति में आपके द्वारा दिया गया अमूल्य योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा.

09:02 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचे आंध्र प्रदेश के सीएम 
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दिल्ली में आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू 'सदैव अटल' स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने अटल जी को नमन किया.

08:45 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: उत्तराखंड के सीएम धामी ने किया नमन
 देश के पूर्व प्रधानमंत्री, हम सभी के प्रेरणास्रोत ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर कोटिशः नमन। आपकी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शी सोच एवं भारतीय राजनीति में आपके द्वारा दिया गया अमूल्य योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।

08:23 AM

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: PM मोदी ने किया अटल जी को नमन
आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण के साथ जिस प्रकार देश को एक नई दिशा और गति दी, उसका प्रभाव हमेशा अटल रहेगा। यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे उनका भरपूर सान्निध्य और आशीर्वाद मिला। पढ़िए, उनकी जन्म-शताब्दी पर मेरा यह आलेख….

08:13 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: राजनाथ सिंह ने किया अटल बिहारी वाजपेयी को नमन
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और हम सबके प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय अटलजी की सौवीं जयंती के अवसर पर मैं उन्हें स्मरण और नमन करता हूँ। अटलजी आज़ाद भारतीय राजनीति के ऐसे स्तंभ रहे हैं जिन्होंने राजनीति और राजनय दोनों ही दृष्टि से नए मानदंड स्थापित किए।उन्होंने एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के संकल्प के साथ आजीवन काम किया। भारत की प्रगति में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान की जितनी भी सराहना की जाये कम है.

07:53 AM

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती
फिरोजाबाद में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बूथ से लेकर जिले तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.  भाजपा नेता सुशासन यात्रा निकालेंगे और कार्यकर्ता घरों पर लाइव प्रसारण सुनेंगे.

 

07:39 AM

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती
बीजेपी मना रही है सुशासन दिवस
सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

07:18 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live:  'सदैव अटल' स्मारक पर एक भव्य कार्यक्रम

एनडीए के शीर्ष नेता वाजपेयी की विरासत का सम्मान करने के लिए सदैव अटल स्मारक पर इकट्ठा होंगे. समारोह विभिन्न स्तरों पर आयोजित किए जाने हैं, जिनमें से पहला नई दिल्ली में होगा, जहां 'सदैव अटल' स्मारक पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है.

07:17 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: सीएम योगी ने दी सुशासन दिवस' की हार्दिक बधाई 

06:55 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: सीएम योगी ने दी सुशासन दिवस' की हार्दिक बधाई

जननायक, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन एवं प्रदेश वासियों को 'सुशासन दिवस' की हार्दिक बधाई!उत्कृष्ट लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने वाला उनका ऋषितुल्य जीवन हम सभी के लिए पाथेय है।

06:48 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज सौंवी जयंती
इस दिन को अटल बिहारी वाजपेयी की याद में सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. अटल बिहारी वाजपेजी को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी समेत कई नेता सदैव अटल स्मारक पर इकठ्ठा होंगे.

 

06:38 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज सौंवी जयंती है. वाजपेयी न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी बल्कि भारतीय राजनीति की वो दैदीप्यमान हस्ती थे. जिनकी प्रतिभा और हाजिरजवाबी के कायल विपक्षी दलों के नेता भी थे. सादगी की प्रतिमूर्ति और विनम्र स्वभाव से लोगों के दिलों में राज करने वाले अटलजी की नेतृत्व क्षमता अद्भुत थी.

06:20 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live:प्रदर्शनी का उद्घाटन 
लखनऊ में मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी,उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी व  बृजेश पाठक जी एवं प्रदेश महामंत्री (संगठन)धर्मपाल सिंह  आज 25 दिसंबर 2024 को सुबह 10 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय मेंभारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपाई जी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.

 

06:19 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: हॉलीवुड मूवी
अटल जी हिंदी फिल्में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड मूवी देखना भी पसंद करते थे. उनको द ब्रिज ऑन द रिवर क्वाई फिल्म पसंद थी. हॉलीवुड की ये फिल्म लीडरशिप और एडेप्टेबिलिटी सिखाती है.

 

06:05 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वीं जयंती है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को कविताओं और लिखने-पढ़ने के अलावा फिल्में देखना भी पसंद था. आइए जानते हैं उनकी पसंदीदा मूवी कौन-कौन सी थीं.

 

05:51 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live:अटल जी देश के तीन बार प्रधानमंत्री बने. उनको साल 2015 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.

 

05:50 AM

 Atal Bihar Vajpayee Jayanti: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ताउम्र अविवाहित रहे और विवाह को लेकर उनसे मजाकिया अंदाज में अक्सर सवाल भी खूब होते थे. ऐसा ही एक किस्सा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में अपने संबोधन में सुनाया, उन्होंने बताया कि कैसे एक बार अटल जी ने पाकिस्तानी महिला से शादी के बदले दहेज में पूरा पाकिस्तान मांग लिया था.

 

05:49 AM

Atal Bihar Vajpayee Jayanti: खुले दिल से करते थे तारीफ
अपने वैचारिक विरोधियों की तारीफ करने से भी अटल जी कभी नहीं चूकते थे. साथ ही उन्हें उनके अच्छे कामों का श्रेय भी देते थे. ऐसा ही एक वाक्या पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिंह राव के निधन के तीन दिन बाद 26 दिसंबर 2004 को सामने आया था. तब अटल जी ग्वालियर में लेखकों की एक परिचर्चा में शामिल हुए थे. इस मौके पर उन्होंने भारत के परमाणु कार्यक्रम के 'असली जनक' होने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री राव को दे दिया था. उस दौरान अटल जी थोड़े भावुक भी हो गए थे. 

 

05:48 AM

Atal Bihar Vajpayee Jayanti: नाराज हो गए थे अटल जी
एक किस्सा 1977 का भी है, जब केंद्र में पहली बार मोरारजी देसाई की अगुवाई में गैर कांग्रेसी सरकार सत्ता में आई थी. उस वक्त अटल जी विदेश मंत्री बने थे. तब उनके कमरे में रखी मेज-कुर्सी के पीछे की दीवार पर लगी नेहरू की तस्वीर को हटा दिया गया था. जिसके बाद अटल जी नाराज हो गए थे और दोबारा उस तस्वीर को लगाने के निर्देश दे दिए थे. ऐसा कहा जाता है जब 1971 में भारत-पाकिस्तान का युद्ध हुआ था तो उन्होंने तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी को 'अभिनव चंडी दुर्गा' कहकर संबोधित किया था, जिसे आज भी याद किया जाता है.

 

05:30 AM

Atalji Birth Anniversary: अटल बिहारी वायपेयी...एक ऐसे नेता जो अपनी साफगोई के लिए मशहूर रहे. ना तो किसी की आलोचना करने से चूके और ना ही किसी की सराहना करने से पीछे हटे. आज के दौर में जहां आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कटुता चरम पर रहती है. वहीं अटल बिहारी वाजपेयी इसके बिल्कुल विपरीत थे. ऐसे मौके पर वो शिद्दत से याद किए जाते हैं. अक्सर उन्हें अटल जी ही कहा और लिखा जाता रहा. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है. आज बेशक वो हमारे बीच भौतिक रूप से नहीं हैं, लेकिन उनकी सहजता वक्तृत्व शैली और विरोधियों के प्रति भी सम्मान का भाव आज भी सभी की यादों में है. ऐसे में आइए जानते हैं उनके कुछ अनसुने किस्से, जो आज भी याद किए जाते हैं.

 

00:04 AM

Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Live: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 दिसंबर यानी बुधवार को 100वीं जयंती मनाई जा रही है. भारतीय राजनेताओं की जब-जब बात की जाती है. अटल जी का नाम पहली पंक्ति में आता है. राजनीति से इतर वह लिखन-पढ़ने में भी खूब समय खर्च करते थे.

 

00:01 AM

Atal Bihar Vajpayee Jayanti: 25 दिसंबर 2024 को हम पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मना रहे हैं.  अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति का एक ऐसा नाम हैं, जिन की प्रशंसा विपक्षी दल भी करते हैं.

 

Trending news