मंदिरों पर हिन्दू दावा नहीं करेगा तो... मोहन भागवत के बयान पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2573049

मंदिरों पर हिन्दू दावा नहीं करेगा तो... मोहन भागवत के बयान पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य

Chitrakoot News: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान पर नाराजगी की जताई है जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों को लगता है कि वो राम मंदिर जैसे मुद्दों को उठाकर हिंदुओं के नेता बन सकते हैं.  स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि किसी संगठन के नेता हो सकते हैं लेकिन हिंदुओं के नेता नहीं है...

मंदिरों पर हिन्दू दावा नहीं करेगा तो... मोहन भागवत के बयान पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य

Chitrakoot News: जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के हालिया बयान पर गहरी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इसे व्यक्तिगत बयान बताते हुए कहा कि यह सही नहीं कहा गया.  स्वामी रामभद्राचार्य ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि संघ खुद हिंदुत्व के आधार पर बना है और जहां-जहां मंदिर या उनके अवशेष मिल रहे हैं, वे हिंदुओं को मिलेंगे. हालांकि, जहां अवशेष नहीं हैं, वहां दावा नहीं किया जाएगा.  

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में मंदिर-मस्जिद विवादों के कई मामले सामने आए हैं. संभल जिले में ऐसे ही एक विवाद के चलते सांप्रदायिक तनाव इतना बढ़ गया था कि चार लोगों की मौत हो गई. इस मुद्दे पर विपक्ष ने योगी सरकार को घेरा है.  

इन घटनाओं के बीच 19 दिसंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक व्याख्यान में समावेशी समाज और सद्भाव पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनने के लिए यह दिखाना होगा कि अलग-अलग विचारधाराओं के लोग मिलजुल कर रह सकते हैं. भागवत ने कहा, "हमारी बातें सही और दूसरों की गलत, ऐसा रवैया नहीं चलेगा. हमें अपनी आस्था के साथ दूसरों के विचारों का भी सम्मान करना होगा."  

भागवत के इस बयान पर स्वामी रामभद्राचार्य की प्रतिक्रिया ने इस मुद्दे को और गरमा दिया है. उत्तर प्रदेश में मंदिर-मस्जिद विवादों के चलते सामाजिक और राजनीतिक माहौल पहले ही तनावपूर्ण है. अब इन बयानों से इस संवेदनशील मुद्दे पर नई बहस छिड़ने की संभावना है. क्योंकि एक तरफ आरएसएस सोफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलने की बात करती है तो वहीं जगदगुरु रामभद्राचार्य जैसे संत और गुरुओं का अनुसरण करने वाले भी कम लोग नहीं हैं. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Chitrakoot Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी देखें : रामभद्राचार्य ने फिर बम फोड़ा, कटेंगे तो बंटेंगे के नारे पर विरोधियों को सुनाई खरी-खरी

 

Trending news