CM Yogi Speech: एक भी नहीं बचेगा... जय श्रीराम से चिढ़ने वालों को... संभल मुद्दे पर फायर हुए सीएम योगी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2560682

CM Yogi Speech: एक भी नहीं बचेगा... जय श्रीराम से चिढ़ने वालों को... संभल मुद्दे पर फायर हुए सीएम योगी

UP Assembly winter session 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संभल से लेकर तमाम ज्वलंत मुद्दों पर अपना तीखा पलटवार किया. उन्होंने एक-एक मुद्दे पर जवाब दिया.

UP CM Yogi Adityanath (File photo)

CM Yogi Speech: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान संभल से लेकर बहराइच तक के सांप्रदायिक दंगे पर विपक्ष के हमलों का करारा जवाब दिया. उन्होंने विधानसभा में सीएम योगी ने संभल जामा मस्जिद सर्वे, बहराइच हिंसा, धार्मिक जुलूसों जैसे मुद्दों पर आक्रामक अंदाज में विपक्ष को निरुतर कर दिया. 

संभल हिंसा का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा,  संभल में दो दिन शांति से एएसआई सर्वे किया गया. लेकिन जुमे की नमाज से पहले और बाद में मस्जिद से तकरीरें की गईं, जिससे माहौल गरम हुआ. सोची समझी साजिश के तहत माहौल खराब किया गया. . उन्होंने कहा कि संभल में जिसने भी गोली चलाई, कट्टा चलाया, पत्थरबाजी की, उनकी सारी तस्वीरें हमारे पास हैं. इनमें एक-एक का हिसाब होगा. कोई भी दोषी को बचा नहीं पाएगा. 

संभल पर सपा को घेरा
सीएम योगी ने कहा, संभल में जानबूझकर माहौल खराब किया गया. अब लोग वहां दंगों में मारे गए लोगों पर घड़ियालू आंसू बहा रहे हैं, लेकिन पहले के दंगों में 209 हिन्दू मारे गए, लेकिन किसी ने एक लफ्ज भी नहीं कहा. उन्होंने बहराइच के महराजगंज में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उस दौरान चार कंपनी पुलिस बल तैनात था. घर के अंदर से युवक को गोली मारी गई, लेकिन पुलिस ने पूरा धैर्य दिखाया. सीएम योगी ने बताया कि आखिर क्या वजह है कि हिन्दुओं के मोहल्ले से मुस्लिम धार्मिक जुलूस शांति से निकल जाते हैं, लेकिन हिन्दुओं की शोभायात्रा क्यों शांतिपूर्ण तरीके से मुस्लिम इलाकों से नहीं निकल पाती. 

संभल सर्वे पर ऐतराज क्यों
सीएम योगी ने कहा,  सत्य को कोई छुपा नहीं सकता, संभल में सर्वे पर ऐतराज क्यों है. क्या वहां देशी बनाम विदेशी मुस्लमानों का तकरार है. संभल हिंसा आपसी वर्चस्व के काऱण हुई. वहां हिन्दू पक्ष द्वारा भड़काऊ नारों के आरोप पर सीएम योगी ने कहा, राम के बिना हमारा कोई काम नहीं होता. राम से आपलोगों को चिढ़ क्यों है. जय श्रीराम का नारा सांप्रदायिक कब से हो गया. हिन्दुओं की हत्या पर एक शब्द नहीं निकलते हैं. अब घड़ियाली आंसू बहाए जा रहे हैं. लेकिन याद रखना दंगे में शामिल किसी भी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा.

CM योगी ने दंगों का इतिहास याद दिलाया
सीएम योगी ने कहा, संभल में कैसे माहौल खराब किया गया. इसका इतिहास 1947 में एक मौत से शुरू होता है. 1948 में 6 लोग, 1958-1962 में दंगे हुए. 1976 में 5 मौतें हुईं. 1978 में 184 हिंदुओं की सामूहिक रूप से हत्या हुई और जलाया गया. आप इस सच्चाई को स्वीकार नही करेंगे. वर्ष 1980 में दंगे हुए और1982 में भी. 1986 में 4 लोग मारे गए. यही नहीं 1990-92 और 1996 में भी दो मौतें हुईं, यह लगातार सिलसिला चलता रहा. 1947 से अबतक 209 हिंदुओं की मौत हुई. लेकिन इनके लिए किसी के मुंह से संवेदना के दो शब्द नहीं निकले.

मुस्लिम इलाकों में से निकलने में क्या दिक्कत
सीएम योगी ने कहा, बहराइच में जिस निर्दोष रामगोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या हुई उसकी हत्या घर मे अंदर ले जाकर हुई. मुस्लिम पर्व त्योहार के जुलूस हिन्दू इलाकों से निकल सकती है, तो हिन्दू पर्व त्योहार के जुलूस मुस्लिम इलाके से क्यो नही निकल सकती. आपकी राजनीति हमेशा से बांटने और काटने की. इसीलिए हमने कहा है न बंटेंगे और न कटेंगे.

सीएम योगी ने कहा, अगर धार्मिक जुलूस के दौरान जय श्री राम का नारा लगता है तो वो आपत्तिजनक कैसे हो सकता है. भड़काऊ कैसे हो सकता है. अगर कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भजन बजाए जाते हैं तो वो उत्तेजक कैसे हो सकते हैं. समस्या की जड़ यही है, अगर आप अल्लाह हू अकबर कहते हैं तो हमें दिक्कत नहीं है, तो फिर आपको दिक्कत क्यों है. जब हम मिलते हैं तो राम राम होता है,अंतिम यात्रा में भी रामनाम सत्य भी होता है,अगर जय श्रीराम किसी ने बोल दिया तो ये चिढ़ाने वाला कृत्य नहीं है.

बाबरनामा की याद दिलाई
सीएम योगी ने कहा, संभल में मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाया गया, ये हम नहीं कह रहे. बाबरनामा में यही लिखा है. संभल में 10वें अवतार का उल्लेख धर्म ग्रंथों में है. वहां लगातार खुदाई में भी तमाम सबूत मिल रहे हैं. हम मुस्लिम या किसी भी धर्म के त्योहार के दौरान समस्या खड़ी नहीं होती, लेकिन हिन्दू त्योहारों में कोई खलल डालेगा तो सख्ती से हम उससे निपटेंगे. संभल के दो मोहल्लों मियासराय और दीपासराय में 80 फीसदी बिजली चोरी पकड़ी गई. संभल में कुएं किसने पाट दिए, वहां से कैसे मूर्तियां निकल रही हैं.

Bareilly News: त्रिशूल और डमरू पर क्यों भड़के मौलाना, संभल शांत तो नाथ नगरी बरेली की सड़कों पर हिन्दू प्रतीक चिन्हों पर बवाल

दंगों में 97 फीसदी तक कमी
सीएम योगी ने कहा, NCRB के आंकड़ों में 2017 से अब तक प्रदेश में सांप्रदायिक दंगों में 97 से 99 फीसदी की कमी आई है. दंगे 2017 से अब तक नहीं हुए. वर्ष 2012 से 2017 तक के NCRB आंकड़े हैं.  प्रदेश में 817 दंगे हुए और 192 लोगों की मृत्यु हुई. वहीं 2007 से 2011 के बीच 616 सांप्रदायिक घटनाएं हुईं, जिनमें 121 मौत हुई. 

कुंदरकी की जीत से बौखलाए
सीएम योगी ने कहा, आपने कुंदरकी की जीत को वोट की लूट बताया,एक सम्मानित सदस्य को लुटेरा बताया. क्या यह सच नहीं है कि आपके पूर्वज हिन्दू नही थे. क्या यह सच नही है कि देसी और विदेशी मुसलमान के वर्चस्व की लड़ाई है. सूर्य चांद और सत्य को बहुत देर तक छिपा नही सकते, इसी सत्य के लिए कहा जा रहा है कि वहां की स्थिति ऐसी है कि क्या मंदिर की स्थिति आ जाएगी तो क्या मंदिर बन जायेगा? ये तो बाबरनामा में भी लिखा गया है कि हरि मंदिर को तोड़कर एक ढांचा खड़ा किया गया है. ये केवल सर्वे की बात थी. जिलाधिकारी जो जिले का प्रमुख होता है, वो तो सिर्फ अदालत के आदेशों का पालन करवा रहा था.

Trending news