UP By-Election 2024 Live: यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, गाजियाबाद में बूथ no 232 पर मोकपोल के दौरान वीवीपैट में फंसी पर्ची
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2521711

UP By-Election 2024 Live: यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, गाजियाबाद में बूथ no 232 पर मोकपोल के दौरान वीवीपैट में फंसी पर्ची

Uttar Pradesh By-election 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार की सुबह उपचुनाव होना है. इन सीटों पर सीधा मुकाबला योगी और अखिलेश के बीच माना जा रहा है.  यह चुनाव आने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. यूपी में  फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.

UP By Election 2024 Voting
LIVE Blog
UP By-election 2024 on 9 Seats Live Updates: यूपी की उपचुनाव वाली 9 विधानसभा सीटों पर आज मतदान शुरू हो गया है. 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं जबकि, 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं.  मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष तैयारियां की हैं.  यूपी में ये उपचुनाव 2027 का सेमीफाइनल है, जो यूपी की सत्ता के सिंहासन का रास्ता तय करेगा.
 
अम्बेडकर नगर की कटेहरी, मैनपुरी की करहल, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मिर्जापुर की मझवां, कानपुर नगर की सीसामऊ, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर, मुरादाबाद की कुंदरकी और गाजियाबाद सीट के लिए हो रहे उपचुनाव. वोटिंग से पहले सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. अपने पत्र में सपा ने बुर्का उठाकर मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग नहीं करने की मांग की है.
20 November 2024
08:01 AM

UP By Election 2024 Voting LIVE: अखिलेश यादव ने की वोट की अपील
उप्र में जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहाँ के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं। 

करें सौ प्रतिशत मतदान!
रहें सौ प्रतिशत सावधान!

07:58 AM
UP By-Election 2024 Live: गाजियाबाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सिंह राज सिंह जाटव के खिलाफ थाना सिहानी गेट में मुकदमा हुआ दर्ज महिलाओं को सूट बांटने और प्रलोभन देकर वोटरो को लुभाने के मामले को लेकर मुकदमा हुआ दर्ज ब्रह्मपाल सिंह राजेंद्र ढिल्लों और सिंह राज जाटव के खिलाफ नाम जद मुकदमा हुआ दर्ज पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से दो-दो सूट हुए बरामद सिहानी गेट थाने के उप निरीक्षक अमित कुमार सोनी ने दर्ज कराया मुकदमा
07:57 AM

UP By Election 2024 Voting LIVE:मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ।

 

07:32 AM

UP By Election 2024 Voting LIVE: मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश): कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव, मतदान शुरू हो गया है। वीडियो उच्च माध्यमिक विद्यालय भैसिया मतदान केंद्र संख्या-5 से है।

 

07:31 AM

UP By Election 2024 Voting LIVE: फूलपुर से भाजपा विधायक को टिकट
फूलपुर से दीपक पटेल को बीजेपी टिकट मिला है, जो पूर्व सांसद केसरी देवी पटेल के बेटे हैं. दीपक पटेल बसपा विधायक रहे हैं. अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से सुरेंद्र दिलेर को टिकट मिला है, जो पूर्व बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर के बेटे हैं.करहल सीट से बीजेपी ने मुकाबला दिलचस्प बना दिया है. यहां से आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव की सगी बहन के पति अनुजेश यादव को मैदान में उतारा गया है.

 

07:30 AM
UP By-Election 2024 Live: गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए बूथ no 232 पर मोकपोल के दौरान बीबीपेट में फसी पर्ची evm को ठीक करने के किया जा रहे हैं प्रयास
07:29 AM

UP By-Election 2024 Live: रेड कार्ड..कटेहरी में'कोहराम'
सपा सांसद का बड़ा आरोप 
वोटिंग से ठीक पहले गरमाई सियासत 
वोटर्स को डरा रही पुलिस-SP 

 

07:27 AM

UP By-Election 2024 Live: उपचुनाव के लिए वोटिंग आज 

यूपी की 9 सीटों पर होगी वोटिंग 
उत्तरखंड की 1 सीट पर होगा मतदान 
सुबह 7 बजे से शुरु होगी वोटिंग
सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

07:26 AM

UP By-Election 2024 Live: सपा का किला..भेदेगी बीजेपी ? 
आरपार की जंग, जनता किसके संग ? 
उपचुनाव का दंगल..किसका होगा मंगल
यूपी की 9 सीटों पर होगी वोटिंग 

07:00 AM
UP By Election 2024 Voting LIVE: उपचुनाव के लिए वोटिंग आज 
यूपी की 9 सीटों पर होगी वोटिंग 
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर वोटिंग 
अंबेडकरनगर के कटेहरी में मतदान 
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर वोटिंग 
 
07:00 AM
Phulpur UpChunav 2024 Voting Updates: फूलपुर उपचुनाव में बीजेपी, सपा, बसपा समेत कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है और अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बीजेपी ने दीपक पटेल, बसपा ने जितेंद्र सिंह और सपा ने मुजतबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया गया है. इन सभी 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आखिरकार आज हो जाएगा.
06:49 AM
Phulpur UpChunav 2024 Voting Updates: यूपी के प्रयागराज जनपद की फूलपुर विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. सुबह 7 बजे से लोग वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे हैं.  फूलपुर के 4,07,944 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिसमें 2,23,842 पुरुष मतदाता है और 1,84,044 महिला मतदाता हैं. मतदान से संबंधित छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटना के लिए बने रहिए हमारे साथ. 
06:49 AM

UP By-Election 2024 Live: विधानसभा में दलों की स्थिति
उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के 251 और सपा के 105 विधायक हैं. अपना दल (सोनेलाल) के 13 और रालोद के 8 एमएलए हैं. ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा के छह और निषाद पार्टी के 5 विधायक हैं.राजा भैया की जनसत्ता दल के दो और कांग्रेस के दो विधायक हैं. बीएसपी का एक विधायक है. अभी दस सीटें खाली हैं. मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव कोर्ट में एक केस के कारण नहीं हो पाया. 

 

06:37 AM

UP By-Election 2024 Live: सीसामऊ में इरफान सोलंकी का इम्तेहान
सीसामऊ में सपा विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी के केस में सात साल की सजा सुनाए जाने के बाद अयोग्य करार दिया गया था. इसके बाद वहां उपचुनाव हो रहा है. इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी के मुकाबले यहां बीजेपी के सुरेश अवस्थी से सीधी टक्कर है. करहल विधानसभा सीट पर 2022 में अखिलेश यादव ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से जीत के बाद उन्होंने विधानसभा सीट छोड़ दी थी. कटेहरी विधानसभा सीट पर लालजी वर्मा जीते थे, जो अब सांसद बन चुके हैं. उनकी पत्नी शोभवती वर्मा चुनाव मैदान में हैं.

06:35 AM
UP By-Election 2024 Live: गाजियाबाद में सबसे ज्यादा वोटर, सबसे ज्यादा प्रत्याशी
गाजियाबाद सीट पर सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर और सीसामऊ सीट पर हैं. सपा ने विधानसभा चुनाव 2022 में सीसामऊ, कटेहरी विधानसभा, कुंदरकी और करहल सीट पर जीत पाई थी. बीजेपी का कमल फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट पर खिला था. मीरापुर आरएलडी के खाते में गई थी और अब वो बीजेपी के साथ है. कांग्रेस उपचुनाव की दौड़ से बाहर है. बसपा ने नौ सीटों पर प्रत्याशी जरूर उतारे, लेकिन मायावती या आकाश आनंद जमीनी प्रचार में दिखाई नहीं दिए.असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने गाजियाबाद, मीरापुर और कुंदरकी सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं. नगीना सांसद चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सीसामऊ के अलावा 8 सीटों प्रत्याशी लड़ाए हैं. 
06:34 AM
UP By-Election 2024 Live: चुनाव आयोग का प्लान
निर्वाचन आयोग ने बताया कि वोटर आईडी कार्ड के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र वोटिंग के लिए मान्य होंगे.मतदान प्रतिशत के बारे में भी चुनाव आयोग अपडेट देगा. मतदान में गड़बड़ी से जुड़ी शिकायत 18001801950 पर दर्ज करा सकते हैं.
06:33 AM
UP By Election 2024 Voting LIVE: कटेहरी सीट
कुल वोटर 401165
मझवां सीट 
कुल वोटर-399633 
06:33 AM
UP By-Election 2024 Live: फूलपुर सीट 
कुल मतदाता- 407944 
पुरुष -223842 
महिला वोटर-184044 
06:21 AM
UP By-Election 2024 Live: सीसामऊ सीट
कुल वोटर- 271042 
पुरुष -143768 
महिला -127273 
छह प्रत्याशी
06:20 AM
UP By Election 2024 Voting LIVE: खैर विधानसभा सीट
कुल वोटर 402819
पुरुष मतदाता 215088
महिला वोटर-187709 
06:15 AM
UP By-Election 2024 Live:कुंदरकी सीट
कुल मतदाता - 384673 
पुरुष-208524  
महिला वोटर-176136  
उम्मीदवार-00
06:08 AM
UP By-Election 2024 Live:मीरापुर सीट
कुल मतदाता-324571  
पुरुष-171912  
महिला-152644  
उम्मीदवार-11
05:59 AM
UP By Election 2024 Voting LIVE: यूपी की नौ सीटों पर बुधवार 20 नवंबर को सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा. इन नौ सीटों पर 34 लाख 35 हजार से अधिक मतदाता हैं. शाम 5 बजे के बाद पोलिंग बूथ के अंदर पहुंच गए वोटर ही मतदान कर पाएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, 9 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 3718 मतदान केंद्र हैं. यहां इन सीटों पर 90 उम्मीदवार हैं.
05:57 AM
UP By-Election 2024 Live: वोटिंग से पहले सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. अपने पत्र में सपा ने बुर्का उठाकर मुस्लिम महिलाओं की चेकिंग नहीं करने की मांग की है.
05:55 AM
UP By-Election 2024 Live: मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने विशेष तैयारियां की हैं.  यूपी में ये उपचुनाव 2027 का सेमीफाइनल है, जो यूपी की सत्ता के सिंहासन का रास्ता तय करेगा.
05:55 AM
UP By-Election 2024 Live: वेस्ट यूपी में खैर और मीरापुर, कुंदरकी,गाजियाबाद और पूर्वांचल में अंबेडकरनगर, जिले की कटेहरी सीट और फूलपुर, मझवां और अवध में सीसामऊ, करहल विधानसभा सीट शामिल हैं. इनमें आठ विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां लोकसभा चुनाव में विधायकों के चुनाव जीतने के बाद उपचुनाव हो रहा है. 
05:54 AM
UP By-Election 2024 Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की निर्णायक घड़ी आ गई है. बुधवार को पूर्वांचल, अवध और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैली नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा.
05:52 AM
UP By Election 2024 Voting LIVE: यूपी की उपचुनाव वाली 9 विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा और 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं जबकि, 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं.  

Trending news