Karhal Assembly Election Result 2024 Today: मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. सपा के तेजप्रताप यादव ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के अनुजेश यादव को पटखनी दी.
Trending Photos
Karhal Vidhan Sabha Chunav Parinam 2024: करहल सीट पर उपचुनाव के लिए काउंटिंग पूरी हो चुकी है. सपा के तेजप्रताप यादव ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के अनुजेश यादव को करीब 15 हजार वोटों के बड़े अंतर से शिकस्त दी है.
Karhal Election Result 2024 Live Updates 10.12 AM: करहल में तेजप्रताप ने बनाई बढ़त
करहल में तेजप्रताप 7738 वोटों से आगे आगे चल रहे हैं.
Karhal Election Result 2024 Live Updates 9.20 AM: करहल में दौड़ रही तेजप्रताप की साइकिल
समाजवादी पार्टी प्रत्याशी तेजप्रताप यादव शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. बीजेपी के अनुजेश यादव पीछे हैं.
करहल विधानसभा सीट पर 53.92 फीसदी वोटिंग हुई थी. 23 नवंबर यानी आज नतीजे आएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी. कुल 31 राउंड में मतगणना पूरी होगी. शुरुआती रुझान में सपा के तेजप्रताप पीछे चल रहे हैं जबकि बीजेपी के अनुजेश यादव ने बढ़त ली है. अखिलेश यादव के सांसद बनने के बाद यहां से सपा के टिकट पर तेज प्रताप यादव मैदान में थे. उनके मुकाबले बीजेपी ने यादव परिवार से ताल्लुक रखने वाले अनुजेश यादव को मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था. इस सीट को सपा की सेफ सीटों में गिना जाता है. सीट पर सीधा मुकाबला सपा-बीजेपी में है.
करहल में मतदान की तैयारियां
मैनपुरी की करहल सीट पर वोटों की गिनती नवीन मंडी परिसर में होगी. इसके लिए 14 टेबलें लगाई जाएंगी. कुल 31 राउंड में वोट गिने जाएंगे. 20 नवंबर को 444 बूथों पर मतदान कराया गया था. मतगणना स्थल पर अर्ध सैनिक बल के अलावा स्थानीय पुलिस भी मौजूद रहेगी.
कौन हैं सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव?
करहल से सपा उम्मीदवार तेज प्रताप अखिलेश यादव के भतीजे हैं. उनके नामांकन के समय पूरा यादव परिवार मौजूद रहा था. तेजप्रताप इससे पहले 2014 में मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं. वह मुलायम सिंह के भाई रतन सिंह के पोते और रणधीर सिंह के बेटे हैं.
कौन हैं बीजेपी उम्मीदवार अनुजेश यादव?
बीजेपी ने अनुजेश यादव को चुनावी मैदान में उतारा था. वह यादव परिवार से संबंध रखते हैं. उनकी पत्नी संध्या यादव मैनपुरी से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं.
करहल विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022
अखिलेश यादव (सपा) - एक लाख 47 हजार 237 वोट
प्रो. एसपी सिंह बघेल (बीजेपी) - 80 हजार 455 वोट
हार जीत का अंतर - 66 हजार वोट
करहल विधानसभा में कुल वोटर करीब 3.75 लाख है. अनुमानित जातीय समीकरण की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा 1.30 लाख यादव, 60 हजार एससी, 50 हजार शाक्य, 30 हजार ठाकुर, 25 हजार मुस्लिम, 20 हजार लोध और 20 हजार ब्राह्णण मतदाता हैं. इसके अलावा 15 हजार बनिया वोटर हैं.
कुंदरकी सीट पर नतीजे आज, रामवीर सिंह ठाकुर या हाजी रिजवान होंगे नए विधायक
कटेहरी में खिलेगा कमल या दौड़ेगी साइकिल, धर्मराज निषाद-शोभावती में कांटे की टक्कर
सुरेंद्र दिलेर या चारू केन, किसके खाते में जाएगी जाट बहुल सीट
मझवां सीट पर 2 देवियों में कांटे की टक्कर,BJP-SP के बीच राजनीतिक विरासत बचाने की जंग
यूपी उपचुनाव के मैदान में 7 महिलाएं, कटेहरी से सीसामऊ कानपुर तक कौन मारेगा बाजी