Kalyan Singh Death Anniversary: अलीगढ़ में सोमवार को "हिंदू गौरव दिवस" पर गृहमंत्री भारत सरकार अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एवं केशव प्रसाद मौर्य समेत अन्य केंद्रीय व प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
Trending Photos
Kalyan Singh Death Anniversary: आज उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की दूसरी पुण्य तिथि है. भारतीय जनता पार्टी अब इस दिन को हिंदू गौरव दिवस के रूप में मना रही है. इसी क्रम में आज अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में सरकार और संगठन पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी ब्रजेश पाठक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री समेत केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री शामिल हुए.
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पिछड़ों, गरीबों के कल्याण और राम मंदिर निर्माण के बाबूजी (कल्याण सिंह) के सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है. शाह ने कहा ''जब बाबूजी उप्र के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन को गति दी, गरीब कल्याण के भाजपा के विचार को जमीन पर उतारा और सामाजिक सद्भाव बिगाड़े बगैर पिछड़े समाज के लोगों के कल्याण को अपना लक्ष्य बनाया. मुझे खुशी है कि जो शुरुआत बाबूजी करके गये थे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उसे पूरा किया.’’
अमित शाह ने ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारों के बीच कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा ‘‘दिल्ली से आज एक ही काम के लिए आया हूं. भाजपा के वरिष्ठ नेता, राम भक्त और पिछड़ों के कल्याण के लिए उप्र में कार्यक्रम शुरू करने वाले कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने आया हूं.’’ उन्होंने कहा ‘‘सभी लोगों के जीवन में कुछ पल आते हैं, जो उस व्यक्ति का परिचय करा देते हैं. बाबूजी के जीवन में ऐसे पल आए. राम भक्तों का सैलाब अयोध्या में उमड़ पड़ा. लोगों ने दबाव बनाया कि गोलियां चलाकर कारसेवकों को रोका जाए. बाबूजी ने उस पल निर्णय लिया - मैं गोली नहीं चलाऊंगा, मैं मुख्यमंत्री पद त्याग दूंगा.’’
गृह मंत्री ने आगे कहा ‘‘आज हम सबको आनन्द है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2024 के शुरू में रामलला साढ़े पांच सौ साल बाद अपने निज घर के अंदर, अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे. उस दिन दुनिया भर के राम भक्तों में संतोष और गौरव का भाव आएगा.’’ उन्होंने सवाल किया कि क्या 2024 के लोकसभा चुनाव में 73 सीटों पर जीत का रिकार्ड तोड़कर 80 सीटों पर कमल खिलाया जाएगा? उन्होंने कहा ‘‘अगर ऐसा होता है तो बाबूजी को इससे बड़ी कोई श्रद्धांजलि नहीं हो सकती.’’
वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा ‘‘उप्र में 1991 में सुरक्षा, सुशासन का माहौल पहली बार तब बना, जब कल्याण सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी. वर्ष 1991 में अलीगढ़ के उद्यमियों को एक नई पहचान देने के लिए श्रद्धेय कल्याण सिंह 'बाबू जी' ने ताला नगरी का गठन किया था, उसकी स्थापना का काम किया था. भाजपा सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई 'वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट' योजना के जरिए अलीगढ़ को वैश्विक पहचान मिल रही है. प्रभु श्री राम की पावन जन्म भूमि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मन्दिर का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है, जनवरी 2024 में 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हो जाएगा.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, उप्र के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी समेत कई प्रमुख लोगों ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में कल्याण सिंह के पुत्र और भाजपा सांसद राजवीर सिंह राजू समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे.
पंचांग देखकर अपराधियों को दबोचेगी यूपी पुलिस, 'शुभ मुहूर्त' में अपराध करने वाले बदमाशों की शामत
Watch: Seema Haider ने हरी चूड़ियां पहन मनाई हरियाली तीज, सचिन के लिए मांगी ये मन्नत