Ghaziabad Election Result 2024: गाजियाबाद में बीजेपी की जीत, संजीव शर्मा ने सपा प्रत्याशी को हराया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2525724

Ghaziabad Election Result 2024: गाजियाबाद में बीजेपी की जीत, संजीव शर्मा ने सपा प्रत्याशी को हराया

Ghaziabad By Election Result 2024 Live Updates: गाजियाबाद विधानसभा सीट का अगला विधायक कौन होगा, इसका फैसला आज हो गया है. भाजपा के संजीव शर्मा जीत गए हैं. 

 

Ghaziabad Election Result 2024

Ghaziabad By Election Result 2024 Live Updates:  गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में आज मतगणना हुई। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 69676 वोटों से जीत गए हैं. 

भाजपा के संजीव शर्मा 69676 वोटों से जीत गए हैं. 

संजीव शर्मा को 96550 वोट

सपा को मिले 27174 वोट

बीएसपी को मिले 10729 वोट

सपा जमानत बचाने में कामयाब रही

बाकी सभी प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त

सुबह के अपडेट्स

गाजियाबाद में बीजेपी के संजीव शर्मा आगे चल रहे हैं. सपा के रामजाटव पीछे चल रहे हैं. बसपा कैंडीडेट तीसरे नंबर पर हैं

यूपी उपचुनाव का पहला रुझान आ गया है

बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच दिख रही कांटे की टक्कर दिख रही है.
नौ  बजे तक बीजेपी आगे चल रही.
संजीव शर्मा तीन हजार वोट से आगे निकले
प्रथम चरण की मतगणना में 3625 वोट संजीव शर्मा को मिले. 
इंडिया गठबंधन प्रत्याशी को 560 वोट
गाजियाबाद में तीन राउंड पूरे
बीजेपी के 11742 वोट से आगे चल रहे हैं.
संजीव शर्मा18,177 vote से आगे

6वें चरण की काउंटिंग

गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट पर 6 राउंड की मतगणना के बाद संजीव शर्मा (भाजपा) को 25806 वोट, सपा के सिंह राज जाटव को 5943, बसपा के एन गर्ग को 2168 मत मिले हैं. भाजपा के संजीव शर्मा 19863 वोट से आगे चल रहे हैं.

सातवें राउंड की मतगणना

भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा 30126 वोट, सपा उम्मीदवार सिंह राज जाटव 7755 वोट, बसपा के परमानंद गर्ग 2567 मत और असपा के सतपाल चौधरी को 1666 मिले हैं.

गाजियाबाद में 21 टेबल पर 25 चक्रों में मतगणना
कानपुर की सीसामऊ सीट पर काउंटिंग नौबस्‍ता स्थित नवीन गल्‍ला मंडी में होगी. 20 राउंड में मतगणना की जाएगी. सुबह 8 बजे काउंटिंग शुरू हो जाएगी. एक राउंड में 14 बूथों के वोट गिने जाएंगे. 48 केंद्रों के 275 बूथों में ईवीएम में पड़े मतदान की मतगणना 14 मेजों पर होगी. यहां सबसे कम मतदान हुआ है. 20 नवंबर को 461644 मतदाताओं में से करीब 153727 मतदाताओं ने वोटिंग की थी. इसमें 88593 पुरुष और 65134 महिला मतदाता शामिल हैं.सुरक्षा के पूरे इंतजाम के बीच मतगणना है.

बीजेपी-संजीव शर्मा
संजीव शर्मा मूलरूप से हापुड़ जनपद के पिलखुवा के रहने वाले हैं. 20 साल से शालीमार गार्डन में रह रहे हैं. उनका प्रॉपर्टी का कारोबार है. 48 वर्षीय संजीव शर्मा के पास चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री है.  बीजेपी की ओर से घोषित प्रत्याशी संजीव शर्मा (Sanjeev Sharma) वर्ष 2007 में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुए थे. गाजियाबाद महानगर में संगठन को मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रही. संजीव शर्मा भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पद पर तीन वर्ष तक कार्यरत रहे.पार्टी को मजबूत करने के लिए उन्होंने युवाओं को भाजपा से जोड़ा.वर्ष 2013 में भारतीय जनता पार्टी का महानगर महामंत्री बनाया था. 2019 में भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष के रूप में उनको जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

सपा-रामजाटव
सिंहराज जाटव गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र से हैं.  स्नातक तक पढ़ाई कर चुके हैं.  रामजाटव केबल इंटरनेट कारोबारी हैं. रामजाटव 18 साल से राजनीति में है.  बसपा में मेरठ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी, उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी, मुरादाबाद और बरेली मंडल के मुख्य कोऑर्डिनेटर और विजयनगर से पार्षद रह चुके हैं.

बसपा-परमानंद गर्ग
बसपा ने इस बार वैश्य समाज के प्रत्याशी को टिकट दिया गया. पीएन  गर्ग समाजवादी पार्टी में रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ चुके परमानंद गर्ग की पत्नी नीलम गर्ग को समाजवादी पार्टी ने मेयर पद का उम्मीदवार बनाया था, लेकिन आखिरी समय पर पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. इससे पीएन गर्ग नाराज हो गए थे. पार्टी में राष्ट्रीय सचिव की भूमिका निभा रहे गर्ग ने 28 सितंबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. 

गाजियाबाद में 14 प्रत्याशी मैदान में
विधानसभा चुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में थे.  इनमें बीजेपी की ओर से संजीव शर्मा, सपा कांग्रेस गठबंधन से सिंहराज जाटव, बसपा से परमानंद गर्ग और आज समाज पार्टी से सतपाल चौधरी प्रमुख रूप से चुनाव लड़ रहे थे.

सपा को जीत की आस
गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर विधायक रहे अतुल गर्ग के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थी, जिसपर 20 नवंबर को चुनाव होना है. यह सीट बीजेपी के गढ़ के रूप में मानी जाती है. बीजेपी इस सीट पर 2003,  2004 के उप चुनाव में और 2012 में जीत दर्ज नहीं कर पाई थी. ठीक 20 साल पहले भी इसी सीट पर उपचुनाव हुआ था जिसमें सपा के प्रत्याशी के तौर पर उपचुनाव में सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने जीत दर्ज की थी. 

जातीय समीकरण
इस सीट दलित वोटर्स 80 हजार, ब्राह्मण वोटर्स 55 हजार, ओबीसी वोटर्स 45 हजार, वैश्य वोटर्स 35 हजार, मुस्लिम वोटर्स 50 से 55 हजार और ठाकुर (क्षत्रिय) वोटर्स 25 हजार हैं.

क्या हैं समीकरण
उस सीट से सुरेंद्र प्रकाश गोयल के सांसद बन जाने के बाद यह सीट खाली हुई थी. इसके अलावा 2012 में बसपा के सुरेश बंसल ने गाजियाबाद की सदस्य सीट पर जीते. यह सीट बीजेपी के पास रही है. 2017 और 2022 में भी अतुल गर्ग ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. गाजियाबाद विधानसभा सीट पर चुनावी समीकरण बेहद दिलचस्प है. 

कितने वोटर
इस सीट पर कुल वोटर 4,61,360 हैं. कुल 119 मतदान केंद्र और 506 मतदान स्थल बनाए गए.
पुरुष वोटर 2,54,017 
महिला 2,07,314 हैं
अन्य 29 वोटर हैं

सबसे कम वोटिंग
यूपी उपचुनाव में गाजियाबाद सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई. छुट्टी के बावजूद लोग घरों से बाहर नहीं निकले और उन्होंने वोटिंग में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. यूपी के सभी नौ सीटों में यहां सबसे कम 33.3 प्रतिशत वोटिंग हुई. 2022 के चुनाव में इस सीट पर 51.78 फ़ीसद वोटिंग हुई थी और 2017 में 53.27 फ़ीसद वोटिंग प्रतिशत रहा था. गाजियाबाद में 507 बूथों पर मतदान हुआ और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होनी है. ये सीट पहले बीजेपी के पास थी. इस सीट पर बीजेपी का दबदबा रहा है. पिछली तीन बार से लगातार यहां भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है. 2022 के चुनाव में इस सीट से बीजेपी के अतुल गर्ग जीते थे. लेकिन 2024 में अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद ये सीट खाली हो गई. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है.  

मझवां सीट पर 2 'देवियों' में कांटे की टक्कर, भाजपा-सपा के बीच राजनीतिक विरासत को बचाने की जंग

Trending news