Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने कोर्ट की ओर से तय किए गए आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह मुकदमे का सामना करेंगे.
Trending Photos
Brijbhushan Sharan Singh: महिला पहलवानों ने यौन शोषण के मामले में आरोपी कुश्ती महासंग के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की आज राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने 10 मई को बृजभूषण के खिलाफ आईपीसी 354, 354A और 506 के तहत आरोप तय किये थे.
बृजभूषण शरण सिंह ने कोर्ट की ओर से तय किए गए आरोपों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह मुकदमे का सामना करेंगे. कोर्ट ने उनसे पूछा था कि क्या वह अपनी गलती मान रहे हैं. इसके जवाब में बृजभूषण सिंह ने कहा कि कोई सवाल ही नहीं, जब गलती नहीं की तो क्यों मानूं.
महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ औपचारिक रूप से आरोप तय कर दिए हैं। अदालत ने सात धाराओं के तहत आरोप तय किए, जिसे उन्होंने खारिज कर दिया और मुकदमा चलाने का दावा किया।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/53YMvEMFXN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
बता दें कि पिछली सुनवाई पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप तय किए थे. 6 महिला खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन भी हुए. वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने सभी आरोपों को निराधार बताया. साथ ही कहा था कि मैं इसका शुरू से ही विरोध कर रहा हूं. आरोप पत्र को लेकर कहा कि यह न्यायिक प्रक्रिया है.
उन्होंने कहा, यह जिस दिन की घटना है उस दिन घटना के समय मैं कहां था वह सारे प्रमाण मेरे पास हैं. उस प्रमाण को कोर्ट के सामने रखने का समय अब आ गया है. इसमें कोई नई बात नहीं है. इस आरोप को मैं पिछले डेढ़ साल से झेल रहा हूं. इस आरोप में कोई गंभीरता नहीं है.
यह भी पढ़ें - Akhilesh Yadav Rally: अखिलेश यादव की एक और चुनावी रैली में बवाल, पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज
यह भी पढ़ें - UP News: भाजपा ने छठे चरण से पहले लगाई सेंध, मायावती के करीबी हुए बीजेपी में शामिल