Perfume Park Kannauj: इत्रपार्क पर अखिलेश ने बीजेपी की ली चुटकी, 'इसे सरकार 2027 तक खींचेगी, भाजपा और सुगंध विलोम है'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2540572

Perfume Park Kannauj: इत्रपार्क पर अखिलेश ने बीजेपी की ली चुटकी, 'इसे सरकार 2027 तक खींचेगी, भाजपा और सुगंध विलोम है'

UP Political News: लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कन्नौज में दोयम दर्जे का इत्र पार्क बनाने का आरोप लगाते हुए चुटकी ली है. सपा सरकार के समय पर कन्नौज में विश्व स्तरीय परफ़्यूम पार्क की योजना लाई गई थी.

Akhilesh Yadav

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी पूर्व की सरकार का हवाला देते हुए एक बार फिर बीजेपी सरकार पर जोरदार निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज में भाजपा सरकार दोयम दर्जे का इत्र पार्क बना रही है. दरअसल, कन्नौज में इत्र पार्क में कार्यदायी संस्था ने कार्यशाला का आयोजन किया था जिसे लेकर अब सपा मुखिया ने एक्स पर चुटकी ली है और कहा कि भाजपा सरकार ऐसे ही दिखावटी आयोजन कर इसे 2027 तक खींचेगी.

‘भाजपा और ‘सुगंध विलोम है
सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने लिखा कि ‘हमने सपा सरकार के समय परफ्यूम पार्क के लिए वर्ल्ड क्लास प्लानिंग की थी. ताकि कन्नौज का इत्र दुनिया के सबसे प्रसिद्ध परफ्यूम बनाने वालों का सफलता से मुकाबला कर सके.  उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी लिखा कि अपने हर काम की तरह कन्नौज के इत्र पार्क को भी भाजपा दोयम दर्जे का बना रही है. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि ‘भाजपा और ‘सुगंध विलोम है. 

 इत्र पार्क में कारोबारियों की कार्यशाला चली
आपको बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किनारे ठठिया कस्बे में समाजवादी पार्टी की सरकार में इत्र पार्क की नींव रखी गई और अभी बाउंड्रीवाल और सड़क का निर्माण किया जा चुका है. फिलहाल, इत्र कारोबारियों को भूमि आवंटित किए जानें का काम जारी है. इस तरह कार्यदायी संस्था यूपीसीडा की तरफ से एक दिन पहले डीएम सुभ्रान्त कुमार शुक्ला व बीजेपी के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक की उपस्थिति में इत्र पार्क में कारोबारियों की कार्यशाला चलाई गई जिसमें वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत की गई.

और पढ़ें- 2027 का सत्ताधीश कौन होगा...नए विधायकों संग बैठक में सीएम योगी ने अखिलेश को किया इशारा 

और पढ़ें- यूपी से होगा बीजेपी का नया अध्यक्ष?, जेपी नड्डा के बाद चर्चा में ये नाम, 44 साल की भाजपा में अब तक तीन प्रमुख उत्तर प्रदेश से

Trending news