UP Bijli Bill: उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली बकायदारों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना लागू की है जिसमें पंजीकरण उपभोक्ता बकाया बिजलों बिलों के भुगतान पर भारी छूट का लाभ उठा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 की घोषणा की है. ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने इस योजना को 15 दिसंबर, 2024 से 31 जनवरी, 2025 तक लागू करने की बात कही. यह योजना तीन चरणों में 47 दिनों तक चलेगी, जिसमें उपभोक्ताओं को उनके बकाया बिलों पर छूट और भुगतान के आसान विकल्प मिलेंगे
योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ताओं को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. पंजीकरण के समय 30 सितंबर, 2024 तक के बकाया बिलों के मूल धनराशि का 30% जमा करना होगा. उपभोक्ता अपने नजदीकी विभागीय कार्यालय, जनसेवा केंद्र, या विभागीय वेबसाइट (www.uppcl.org)(http://www.uppcl.org) पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.
सरचार्ज पर मिलेगी छूट किश्तों में भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को भी छूट मिलेगी, लेकिन यह एकमुश्त भुगतान से कम होगी.
एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 का पहला चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक है. इस चरण में एकमुश्त भुगतान करने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 100% सरचार्ज छूट मिलेगी.
एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 का दूसरा चरण 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक है. इस दौरान अगर आप अपने बकाया बिजली बिल का भुगतान करते हैं तो यह सरचार्ज पर यह छूट घटकर 80% रह जाएगी.
एकमुश्त समाधान योजना 2024-25 का तीसरा चरण 16 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक है. यह अंतिम चरण है. इस दौरान बकाया बिल का भुगतान करने पर सरचार्ज पर 70% छूट दी जाएगी.
किसानों को निजी नलकूपों पर 31 मार्च, 2023 तक के बकाया बिलों पर छूट मिलेगी. वाणिज्यिक, औद्योगिक, और निजी उपभोक्ताओं के लिए भी सरचार्ज में छूट का प्रावधान है.
योजना विवादित और अदालत में लंबित मामलों का निपटारा करने का अवसर भी देती है. उपभोक्ता को भुगतान के बाद अपना केस वापस लेना होगा.
ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्दी पंजीकरण कर इस योजना का लाभ उठाएं. पहले चरण में पंजीकरण और भुगतान करने पर अधिकतम छूट का लाभ मिलेगा. यह योजना सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देने और बिजली बकाया निपटाने का बेहतरीन अवसर है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.