UP Road Accidents: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कई सड़क हादसे हुए, जिनमें कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. उन्नाव, बिजनौर, जालौन, लखनऊ, झांसी और इटावा में हुए हादसों में कोहरे और लापरवाही ड्राइविंग का मुख्य कारण बताया जा रहा है.
Trending Photos
UP Major Road Accidents: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है. उन्नाव, बिजनौर, जालौन, लखनऊ, झांसी और इटावा में अलग-अलग हादसों में कई लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए हैं. कोहरे और लापरवाही ड्राइविंग के कारण ये हादसे हुए हैं. पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्नाव में भीषण सड़क हादसा: वृद्ध की दर्दनाक मौत
उन्नाव के मौरावा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई. ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हुई. घटना के बाद परिजनों ने मौरावा -हिलौली मार्ग जाम कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बेगमपुरा एक्सप्रेस से गिरकर युवक की मौत
जम्मूतवी से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस से एक युवक दोपहर 12 बजे मुसाफिरखाना के पास गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने मोबाइल से पहचान करने की कोशिश शुरू की. जीआरपी टीम सुल्तानपुर से घटनास्थल पर पहुंची. मामला जीआरपी परिक्षेत्र में होने से शव का पोस्टमार्टम और विधिक कार्यवाही जीआरपी करेगी.
कोहरे और मोबाइल चलाने से अनियंत्रित बस पलटी
थाना घुंघचाई के बलरामपुर में मजदूरों से भरी बस कोहरे और ड्राइवर के मोबाइल चलाने से अनियंत्रित होकर पलट गई. एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए, दो की हालत गंभीर है. ग्रामीणों ने बस में फंसे यात्रियों को निकाला. मजदूर ईट भट्टे पर काम करने जा रहे थे.
पीलीभीत में मजदूरों की बस अनियंत्रित होकर पलटी
बरेली के नवाबगंज से बिहार जा रही मजदूरों से भरी बस पीलीभीत के घुंघचाई थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई. लगभग 50-60 मजदूर सवार थे, जिनमें से एक दर्जन घायल हुए. उन्हें पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से दो महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया गया. मजदूरों का आरोप है कि ड्राइवर के मोबाइल देखने और कोहरे के कारण बस अनियंत्रित हुई.
महराजगंज में स्कूल बसघने कोहरे में पलटी
महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में एक प्राइवेट स्कूल की बस घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 15-20 बच्चे थे, जो बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि जर्जर पुलिया और कोहरे के कारण हादसा हुआ. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है.
मुजफ्फरनगर में ट्रक काली नदी में गिरा, चालक की मौत
मुजफ्फरनगर की रतनपुरी में घने कोहरे के कारण अनियंत्रित ट्रक काली नदी में गिर गया. प्लास्टिक दाने से भरा ट्रक पुल के पोल तोड़कर गिरा, चालक की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलों पर रिफ्लेक्टर लाइट नहीं होने से हादसा हुआ.
बिजनौर में ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, बुजुर्ग की मौत
बिजनौर के अफजलगढ़ थाना इलाके में ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हुई. हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. परिवार में कोहराम मच गया. सीओ अफजलगढ़ ने घटनास्थल का जायजा लिया. मामला कालागढ़ मार्ग पर हुआ.
जालौन में कार और बाइक की टक्कर, दो युवक गंभीर घायल
जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई. दो युवक गंभीर घायल हुए, जिनमें एक की हालत नाजुक है. हादसा उरई-कोंच रोड पर हुआ. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
लखनऊ में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर डबल-डेकर बस में लगी आग
लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से आजमगढ़ जा रही डबल-डेकर बस में टायर फटने के बाद आग लग गई. चालक और यात्रियों ने बस से भागकर अपनी जान बचाई. दमकल की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सभी 42 यात्री सुरक्षित हैं.
झांसी में दो बाइकों की टक्कर, युवक की मौत, तीन गंभीर घायल
झांसी के गुरसराय थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हुई. एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों को मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इटावा में युवक की मौत, परिजनों ने एम्बुलेंस पर लगाया आरोप
इटावा के थाना भरथना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक आकाश की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया कि एम्बुलेंस ने समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया, जिससे एक घंटे तक घायल युवक पड़ा रहा. उन्होंने कहा कि समय पर इलाज मिला होता तो शायद जान बच सकती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.