UP Bahraich News: यूपी के बहराइच में एंबुलेंस से मांगलिक कार्यक्रम की दावत खाने पहुंचे सभी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है. जानें क्या है पूरा मामला....
Trending Photos
राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में अजब- गजब खबर सामने आई है. यहां एम्बुलेंस सेवा पर तैनात 06 कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. ये सभी कर्मचारी स्वास्थ विभाग की एम्बुलेंस सेवा में तैनात थे. जो मांगलिक कार्यक्रम में एंबुलेंस लेकर दावत खाने गए हुए थे.जिसकी जानकारी होने के बाद छह कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया.
खबर विस्तार से-
बहराइच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा में एंबुलेंस 102 में संतोष सोनी, राम प्रसाद, विक्रम सिंह ईएमटी व रमाशंकर, दिलीप कुमार, अनिल कुमार पायलट के पद पर तैनात है. सभी कर्मचारी उत्तम नगर चौराहे पर स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी के यहां मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था. ये कर्मचारी भी इस समारोह में निमंत्रित थे. ये यह कर्मी भी कार्यक्रम में पहुंच गए. कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान किसी ने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दे दी. सूचना पर एंबुलेंस प्रभारी सुदूरमणि ने मौके पर पहुंचकर जांच की. एंबुलेंस प्रभारी सुदूरमणि ने बताया की जांच के दौरान आरोप की पुष्टि होने के बाद लापरवाह इन कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है.
ये खबर भी पढ़ें- Ghaziabad Sex racket: विदेशी महिला गाजियाबाद में चला रही थी सेक्स रैकेट, 4 युवक और तीन महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार
जनपद में कुल इतनी एंबुलेंस सेवा
बहराइच जनपद में मरीज को घर से अस्पताल और अस्पताल से घर ले जाने के लिए 150 से अधिक एंबुलेंस का संचालन होता है. इनमें एलएस सेवा एंबुलेंस के साथ 108 और 102 एंबुलेंस संचालित है. फोन आने के 10 से 15 मिनट में इन कर्मचारियों को एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल पहुंचना अनिवार्य होता है. इसके बाद इन्हीं कर्मचारियों की ओर से मरीजों को उनके घर भेजा जाता है। इसकी एंट्री भी की जाती है. इसके बाद भी एंबुलेंस कर्मचारी बाज नहीं आ रहे हैं.
जिला प्रबंधक ने दी जानकारी
एंबुलेंस सेवा के जिला प्रबंधक सुधीर मणि त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि बर्खास्त किए गए सभी कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरवा में तैनात 102 एम्बुलेंस पर तैनात हैं. उन्होंने आगे कहा कि 12 फरवरी को उत्तम नगर चौराहे पर आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम में सभी वाहन के द्वारा दावत खाने चले गए. किसी भी कर्मचारी को पारिवारिक या व्यवहारिक कार्यक्रम में जाने की रोक नहीं है, लेकिन एंबुलेंस लेकर साथ नहीं जा सकते हैं. इसके बाद भी 102 एंबुलेंस सेवा पर तैनात कर्मचारी उत्तम नगर में 12 फरवरी को दावत पर वाहन लेकर चले गए. जिस पर इन सभी के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.