Seema Haider Case: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के खिलाफ मिले सबूत, UP ATS ने हिरासत में लिया- सूत्र
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1783036

Seema Haider Case: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के खिलाफ मिले सबूत, UP ATS ने हिरासत में लिया- सूत्र

Sima Haider News : सचिन-सीमा की प्रेम कहानी फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है.पबजी खेलते खेलते भारतीय के सचिन के संपर्क में आईं पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने एपना घरबार और पति को छोड़ भारत का रुख कर लिया. फिलहाल सीमा हैदर को लेकर यूपी एटीएस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

Seema Haider Sachin Love Story

Seema Sachin Love Story: यूपी एटीएस ने पाकिस्तान से भागकर हिन्दुस्तान आई सीमा हैदर को हिरासत में ले लिया है. माना जा रहा है कि संदिग्ध गतिविधियों के कारण सीमा हैदर शुरू से एटीएस के राडार पर थी.पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी सचिन मीणा से मिलने भारत पहुंची थी. फिर दोनों ने शादी भी कर ली थी.

व्हाट्सएप चैट और तमाम सबूतों के आधार पर सीमा से आगे की पूछताछ हो रही है. एटीएस की नोएडा यूनिट ने हिरासत में लिया है.सीमा के आईडी कार्ड भी हाई कमीशन भेजे गए हैं. सीमा के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार हैं औऱ उसका भाई भी पाकिस्तानी सैनिक है. ऐसे में सीमा की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है. इंटेलीजेंस ब्यूरो यानी आईबी ने सीमा के खिलाफ इनपुट दिया है. संभावना है कि सीमा हैदर को लखनऊ एटीएस मुख्यालय लेकर आए.

एंटी टेरर स्क्वॉयड की टीम सीमा हैदर के साथ सचिन और उसके पिता को भी पूछताछ के लिए ले गई है. ATS की टीम ने ग्रेटर नोएडा पुलिस से सीमा और सचिन के बयान की कॉपी ले ली है. उनके बयानों को और अभी तक की जांच में आए फैक्ट्स को सचिन और सीमा से पूछताछ करके वेरिफाई कराया जाएगा. एटीएस की टीम नए सिरे से अब फिर केस की तफ्तीश करेगी.ATS सीमा और सचिन के आधिकारिक बयान दर्ज करेगी.

सचिन-सीमा की प्रेम कहानी फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है.पबजी खेलते खेलते भारतीय के सचिन के संपर्क में आईं पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर ने एपना घरबार और पति को छोड़ भारत का रुख कर लिया. फिलहाल सीमा हैदर को लेकर यूपी एटीएस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. 

एटीएस केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से संबद्ध होकर फिलहाल समन्वय स्थापित कर रही है और सीमा हैदर के पाकिस्तान से यूपी आ जाने और उसके अन्य संपर्कों को लेकर जांच कर रही है. दरअसल, नोएडा और गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की ओर से सीमा हैदर मामले की जांच की जा रही है और कुछ बहुत अहम जानकारियां जुटाने के लिए यूपी एटीएस से तकनीकी मदद पुलिस कमिश्नरेट की ओर से मांगी गई है. 

स्थानीय पुलिस कर रही जांच
ऐसी जानकारी है कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ एटीएस इस बात को खंगालने में लगी है कि सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल और फिर भारत ने रास्ते का पूरा नेटवर्क क्या है. इस दौरान किन मोबाइल नंबर को यूज किया, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है.

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन से सीमा कब जुड़ी और दोनों में किन मोबाइल नंबर से बातें की गईं. बिना किसी की सहायता के दुबई, फिर नेपाल और फिर भारत में सीमा के द्वारा प्रवेश ले लेना जांच एजेंसियों के गले नहीं उतर रहा. सीमा के पहले के मोबाइल नंबर के बारे में न पता लग पाना जांच में अड़चन बन रहा था. ऐसे में स्थानीय पुलिस को जांच को आगे बढ़ाने के लिए एटीएस से मदद लेनी पड़ी. 

प्रेम कहानी चर्चा का विषय
सोशल मीडिया पर  इस प्रेम कहानी की बहुत चर्चा है. पाकिस्तान की सीमा भारत के सचिन के संपर्क में कैसे आईं और कैसे सीमा ने अपने पति को छोड़ बच्चों के साथ भारत में प्रवेश लिया, इनकी इंटरनेट पर खूब कहानियां चल रही है.

और पढ़ें- Ravi Kishan Birthday: जब रवि किशन ने खाई लेदर की बेल्ट से मार, एक्टर बनने के फैसले पर पापा को लगता था-'नचनिया बनेगा'  

और पढ़ें- UP Weather : यूपी में भारी बारिश को लेकर 72 घंटे का रेड अलर्ट, ऊफान पर गंगा, कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात

UP ATS के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी ISI एजेंट, जानें कहां और कैसे हुई गिरफ्तारी

Trending news