UP Air Pollution: उत्तर प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण से राहत नहीं मिल रहा. हर गुजरते दिन के साथ हवा में घुला जहर बढ़ता ही जा रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के 10 शहरों में हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंंच गई है.
Trending Photos
UP Air Pollution: यूपी में दिवाली के बाद से एयर पॉल्यूशन बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है. दिल्ली से सटे एनसीआर में सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी है. नोएडा-गाजियाबाद और मेरठ में लगातार AQI स्तर बढ़ता जा रहा है. बागपत, मुरादाबाद और मुजफ्फरनगर में भी वायु प्रदूषण गुणवत्ता खराब दर्ज की जा रही है. यूपी में कई शहरों में एक्यूआई स्तर तीन सौ का आंकड़ा पार कर गया है. तो आइये जानते हैं कहां कितना AQI दर्ज किया गया?.
गाजियाबाद-नोएडा की हवा जहरीली
गाजियाबाद और नोएडा की हवा जहरीली हो गई है. साफ शब्दों में कहें तो यह कि इन दोनों शहरों में वायु प्रदूषण गुणवत्ता सूचकांक खतरनाक स्तर पर पहुंच है. गाजियाबाद में रविवार को AQI 307 पहुंच गया. वहीं, नोएडा में भी AQI 276 पहुंच गया. साथ ही मेरठ और बागपत की भी हवा खराब हो गई है. मेरठ में भी एक्यूआई 245 पहुंच गया. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महिलाओं और बच्चों को बाहर निकलने से मना किया है. AQI के ये आंकड़े मानव स्वास्थ्य पर खराब असर डाल सकते हैं. अस्थमा रोगियों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है.
कौन सा शहर कितना प्रदूषित?
शहर AQI स्तर
गाजियाबाद 307
नोएडा 276
लखनऊ 266
मेरठ 245
आगरा 117
मुजफ्फरनगर 195
सहारनपुर 137
बुलंदशहर 219
हापुड़ 213
अलीगढ़ 100
इटावा 85
बांदा 213
गोरखपुर 216
वृंदावन 85
मुरादाबाद 103
रामपुर 95
बहराइच 157
शाहजहांपुर 90
बदायूं 91
बरेली 94
प्रयागराज 83
वाराणसी 42
कितना एक्यूआई स्तर ठीक?
जानकारी के मुताबिक, अगर किसी शहर का वायु प्रदूषण गुणवत्ता (AQI) 0 से 50 के बीच है तो उस शहर की हवा ठीक है. वहीं, अगर एक्यूआई का स्तर 51 से 100 के बीच है तो मध्यम है. इसके अलावा अगर एक्यूआई का स्तर 101 से 200 पहुंच जाए तो यह खराब है. एक्यूआई स्तर 201 से 300 पहुंचने पर यह स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. 301 से 400 पहुंचने पर गंभीर हो सकता है. वहीं, 401 से 500 पहुंचने पर खतरनाक हो सकता है.
यह भी पढ़ें : UP Weather Update: आ गई कड़ाके की ठंड पड़ने की तारीख, धुंध-कोहरे के बीच मुजफ्फरनगर में ठंड तो कानपुर सबसे गर्म
यह भी पढ़ें : UP Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में दम घोंट रहा प्रदूषण, पूर्वांचल के इस जिले की आबोहवा सबसे साफ