WPL Auction 2024: 30 स्लॉट, 165 खिलाड़ी.. चार दिन बाद सजेगा डब्यूपीएल का बाजार, जानें पूरी डिटेल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1995163

WPL Auction 2024: 30 स्लॉट, 165 खिलाड़ी.. चार दिन बाद सजेगा डब्यूपीएल का बाजार, जानें पूरी डिटेल

WPL Auction 2024:  9 दिसंबर 2023 को मुंबई में WPL 2023 का ऑक्शन होगा, कुल 165 महिला खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. इसमें भारत की 104 खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन में खिलाड़ियों का बेस प्राइज 10 से 50 लाख रुपये तक है. 

WPL Auction 2024: 30 स्लॉट, 165 खिलाड़ी.. चार दिन बाद सजेगा डब्यूपीएल का बाजार, जानें पूरी डिटेल

WPL Auction 2024: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का धमाल शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. 9 दिसंबर 2023 को मुंबई में WPL 2023 का ऑक्शन होगा, कुल 165 महिला खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. इसमें भारत की 104 खिलाड़ी शामिल हैं. जबकि 61 अन्य देशों के लिए हैं, इसमें 15 एसोसिएट देशों की हैं. लिस्ट में 56 खिलाड़ी ऐसी हैं जो इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं. वहीं, 109 अनकैप्ड हैं.

30 स्लॉट के लिए लगेगी बोली
बता दें कि कुल 30 स्लॉट हैं, जिसमें 9 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. बता दें कि डब्ल्यूपीएल फ्रेंचाइजी - मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के लिए कुल 30 स्लॉट ही होंगे. हर टीम अपनी टीम में 18 प्लेयर्स को शामिल कर सकती हैं, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन में खिलाड़ियों का बेस प्राइज 10 से 50 लाख रुपये तक है. इसमें 50 लाख वाले दो प्लेयर, 40 लाख बेस प्राइस में चार खिलाड़ी हैं. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख की बेस प्राइस में खिलाड़ी हैं.

 

किसके पास कितना पैसा 
दिल्ली कैपिटल्स: 2.25 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-3
मुंबई इंडियंस: 2.10 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-5
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 3.35 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-7
यूपी वॉरियर्स: 4.00 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-5
गुजरात जायंट्स: 5.95 करोड़ रुपये, खाली स्लॉट्स-10

इन अनकैप्ड प्लेयर्स पर रहेगी नजर 
जम्मू कश्मीर की खिलाड़ी जासिया अख्तर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. उनके पास घरेलू क्रिकेट का अनुभव है. उन्होंने 51 लिस्ट ए और 58 टी20 खेले हैं, जिसमें कुल मिलाकर 3 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. बीते सीजन उनको दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था. इंग्लैंड की खिलाड़ी ऑलराउंडर ग्रेस स्क्रिवेंस का नाम शामिल है. इसके अलावा पिछले सीजन मुंबई की हिस्सा रहीं बंगाल की तेज गेंदबाज धारा गुज्जर शामिल हैं. 

Trending news