UPSC 2023 Result: यूपीएससी ने साल 2023 के सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इसमें 50 मुस्लिम उम्मीदवार सफल हुए हैं. पहली बार इतनी संख्या में ये छात्र सफल होने में कामयाब रहे हैं.
Trending Photos
UPSC 2023 Result: संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट में 50 मुस्लिम छात्र हैं. इसमें पांच उम्मीदवार टॉप 100 में भी शामिल हैं. ये अपने समाज के हजारों छात्रों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए हैं. इससे पहले भी मुस्लिम उम्मीदवार यूपीएससी में जगह बनाए रहे हैं.
ये रहे पिछले वर्षों के रिजल्ट
पिछले वर्षों से तुलना की जाए तो इस बार सबसे अधिक मुस्लिम उम्मीदवार चयनित हुए हैं. साल 2009 में यूपीएससी की परीक्षा में 31 मुस्लिम उम्मीदवार सफल थे. वहीं, अगले साल 2010 में उनकी संख्या घटकर 21 हो गई थी. इसके बाद साल 2011 में 31 मुस्लिम उम्मीदवार चयनित हुए. 2012 में 30, 2013 में 34 उम्मीदवार सफल हुए थे.
2023 के परिणाम में सबसे ज्यादा मुस्लिम
2014 की बात करें 1236 उम्मीदवारों में 38 मुस्लिम छात्र सफल रहे. 2015 में यह संख्या फिर 34 हो गई. 2016 में 52, 2017 में 27 मुस्लिम छात्र सफल रहे. 2018 में 27, 2019 में 42 मुस्लिम उम्मीदवार सफल रहे. 2020 की परीक्षा में 31 उम्मीदवारों ने परचम लहराया. साल 2021 में 685 उम्मीदवारों में 21 मुस्लिम छात्र सफल रहे. वहीं, 2022 में कुल 933 छात्रों में 30 मुस्लिम उम्मीदवार सफल रहे थे. 2013 यानी इस बार के रिजल्ट में इनकी संख्या बढ़कर 50 हो गई.
ये रहे 50 उम्मीदवारों के नाम रैंक (ऑल इंडिया)
नौशीन 9
वरदा खान 18
ज़ुफ़िशान हक 34
फैबी रशीद 71
अरफा उस्मानी 111
सैयद अदील मोहसिन 157
खान साइमा सेराज अहमद 165
सईम रजा 188
फ़रहीन ज़ाहिद 241
अरीबा सगीर 253
एहतेदा मुफ़स्सिर 278
नाज़िश उमर अंसारी 311
सैयद मुस्तफा हाशमी 312
फातिमा शिम्ना परावथ 317
शाहिदा बेगम एस 323
हामिद नावेद 332
अरीबा नोमान 339
मोहम्मद हारिस मीर 345
मोहम्मद फरहान सेह 369
एमडी ताबिश हसन 374
गुलाम माया दीन 388
अलीफ़ा खान 418
दानिश रब्बानी खान 447
जोहरा बानो 469
एमडी आसिम मुज्तेबा 481
अब्दुल फसल पीवी 507
मोहम्मद आफताब आलम 512
सीरत बाजी 516
अफ़ज़ल अली 574
मोहम्मद रिसविन I 659
नाज़िया परवीन 670
सैयद तालिब अहमद 677
शोयब 730
अब्दुल्लाह ज़ाहिद 744
थस्लीम एम 745
सोफिया सिद्दीकी 758
एमडी शहंशाह सिद्दीकी 762
मोहम्मद अशफाक 770
आतिफ़ वक़ुअर एकराम अंसारी 819
एमडी बुरहान ज़मान 822
घांची गज़ाला मोहम्मदधनीफ़ 825
सैयद सादिक 826
नजमा ए सलाम 839
रशीदली ए 840
जे आशिक हुसैन 845
आईएनबीए एस 851
अह्रास एएन 852
हम्सा श्री ना 866
एमडी वारशीद खान 1012
अज़मल हुसैन 1013
गोरखपुर का नाम रोशन किया
नौशीन गोरखपुर की रहने वाली हैं और अपने चौथे प्रयास में सफल हुईं. गोरखपुर की नौशीन ने बिना कोचिंग के 9वीं रैंक हासिल की. नौशीन ने जामिया नगर, दिल्ली में आवासीय कोचिंग में रहकर तैयारी की. नौशीन ने इस सफलता के बाद कहा कि 'इसमें पैरेंट्स का रोल बहुत बड़ा है. जिंदगी को हंसी खुशी जीते हुए तैयारी करना जरूरी है. निराशा के साथ नहीं.
प्रयागराज की वरदाह ने पाई सफलता
सिविल परीक्षा 2023 के रिजल्ट में प्रयागराज की बेटी वरदाह खान ने 18वीं रैंक हासिल की है. वरदाह की प्राथमिकता विदेश सेवा है, ग्लोबल मंच पर देश का नाम रोशन करने की इच्छा. मूलरूप से प्रयागराज निवासी वरदाह खान नोएडा के सेक्टर 82 में अपने रिश्तेदारों के घर रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं. नौ साल पहले उनके वालिद का निधन हो गया था. पहले प्रयास में वह प्री परीक्षा भी नहीं निकाल पाई थीं. दूसरी कोशिश में वरदान 18वीं रैंक लेकर आई हैं.
यह भी पढ़ें : Kanpur News: कानपुर के सिपाही का बेटा बना पुलिस अफसर, सिविल सेवा परीक्षा पासकर बदली परिवार की किस्मत