नोएडा-गाजियाबाद में हवा बेहद खराब, यूपीवाले धुंध के साथ ठंड के लिए भी रहें तैयार, देखें अपने शहर का AQI
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1937658

नोएडा-गाजियाबाद में हवा बेहद खराब, यूपीवाले धुंध के साथ ठंड के लिए भी रहें तैयार, देखें अपने शहर का AQI

UP Weather and AQI Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों की हवा प्रदूषित हो गई है, जिसके चलते लोगों को सांस लेना भी भारी पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो जल्द ही यूपी में लोगों को ठंड की  मार भी झेलनी पड़ेगी. 

UP Weather and AQI Today

UP Weather and AQI Today: अक्टूबर का महीना खत्म हो गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश में ठंड ने अभी तक दस्तक नहीं दी है. हालांकि, लोगों को सुबह-शाम ठंड का एहसास हो रहा है. वहीं दूसरी तरह प्रदेश के कई शहरों की आबोहवा खराब हो चुकी है. ऐसे में लोगों को धुंध का सामना करना पड़ रहा है. खासकर दिल्ली एनसीआर से जुड़े शहरों में वायु गुणवत्ता खराब हो रही है, जिसके चलते AQI का ग्राफ भी बढ़ रहा है. नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ में हवा बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है. इन शहरों में AQI 300 पार हो गया है. इसके अलावा ज्यादातर शहरों में AQI 100+ हो गया है. ऐसे में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. 

सफर-इंडिया (SAFAR-India) के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी दिल्ली के कई इलाके रेड जोन में हैं. यहां हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में है. इन जगहों में एक्यूआई 350 पार दर्ज किया गया है. प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है. इस स्थिति में सबसे ज्यादा परेशानी सांस के मरीजों को हो रही है. वहीं आने वाले दिनों में दिवाली का त्योहार है. पटाखे फोड़ने के चलते प्रदूषण का स्तर बढ़ना तय माना जा रहा है. ऐसे में सभी को सावधान रहने की जरूरत है. हवा में बढ़ता प्रदूषण बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. 

UP AQI Today
शहर, स्थिति, AQI

आगरा खराब 167 
अलीगढ़ खराब 183 
प्रयागराज खराब 213 
बहराइच खराब 107 
बरेली खराब 207 
बदायूँ खराब 190 
बुलन्दशहर खराब 254 
इटावा खराब 273 
अयोध्या खराब 230 
फ़तेहपुर खराब 237 
फ़तेहपुर सीकरी खराब 143 
फिरोजाबाद खराब 285 
गाजियाबाद बहुत खराब 393 
गोरखपुर खराब 302 
हापुड़ बहुत खराब 326 
हाथरस खराब 190 
जौनपुर मॉडरेट 93 
झाँसी खराब 152 
कानपुर खराब 245 
लखनऊ खराब 207 
मथुरा खराब 175 
मेरठ खराब 291 
मिर्ज़ापुर बहुत खराब 426 
मुरादाबाद खराब 153 
मुजफ्फरनगर खराब 143 
नोएडा बहुत खराब 340 
पीलीभीत खराब 190 
रामपुर खराब 167 
सहारनपुर खराब 127 
संभल खराब 119 
शाहजहांपुर खराब 190 
सीतापुर खराब 243 
वाराणसी मॉडरेट 88 

कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम 
वहीं मौसम की बात करें तो नवंबर के दूसरे हफ्ते से ठंड बढ़ सकती है. यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल बारिश या आंधी-तूफान की कोई संभावना नहीं है. हालांकि नवंबर के पहले हफ्ते से कई जिलों में कोहरे का असर नजर आने लगेगा. वहीं आज प्रदेश के ज्यादातर जिलो में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. अगले पांच दिनों तक प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 

Deoria Murder Case: जिस जमीन के लिए मिनटों में बिछ गई थीं लाशें, उसकी खतौनी में दर्ज हुआ मृतक प्रेमचंद और रामजी यादव का नाम 

WATCH: लिफ्ट में कुत्ते को लेकर फिर विवाद, पूर्व IAS ने महिला को जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़

Trending news