किसानों को राहत! बारिश-ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा, जानें कब खाते में आएगी धनराशि
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1642784

किसानों को राहत! बारिश-ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा, जानें कब खाते में आएगी धनराशि

Sambhal News: संभल जिले में बारिश-ओलावृष्टि की मार झेल रहे 1800 किसानों के आंसू 60 लाख रुपये से पोंछे जाएंगे. प्रशासन की रिपोर्ट के बाद शासन ने किसानों के लिए मुआवजे की रकम जारी कर दी है. डीएम के मुताबिक, जल्द ही मुआवजे की राशि को प्रभावित किसानों को वितरित कर दिया जाएगा. 

किसानों की बारिश-ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मिलेगा मुआवजा

सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश के संभल समेत कई जनपदों में भी कई दिनों तक ओलावृष्टि और अतिवृष्टि हुई थी. जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ. बड़ी संख्या में किसानों की फसल नष्ट हो गई थी, जिसके चलते उनपर आर्थिक संकट छा गया था. इसी बीच संभल जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है. जिला प्रशासन ने ओला और अतिवृष्टि से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की तैयारी शुरू कर दी है. जल्द ही मुआवजे की राशि पीड़ितों को दे दी जाएगी. 

चिन्हित किए गए 1800 किसान
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओला और अतिवृष्टि से किसानों की फसल के नुकसान का संज्ञान लिया था. साथ ही पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने के लिए सभी जनपदों के डीएम को निर्देश जारी किए थे. इसी क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से हुए फसल के नुकसान से पीड़ित किसानों की फसल का सर्वे कराया गया था. सर्वे पूरा होने के बाद जिले में ओला और अतिवृष्टि से फसल के नुकसान से पीड़ित 1800 किसानों को चिन्हित कर लिया गया है. 

शासन से मिली 60 लाख की धनराशि 
डीएम मनीष बंसल ने बताया कि जनपद में चिन्हित किसानों को 30 प्रतिशत फसल के नुकसान के मानक के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा. पीड़ित किसानों को मुआवजा दिए जाने के लिए शासन से 60 लाख की धनराशि भी मिल गई है. शीघ्र ही पीड़ित किसानों के बैंक खाते में मुआवजे की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

यूपी के किसानों को कितना नुकसान? 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 15 मार्च से अब तक 01 लाख 75 हजार 523 किसानों की फसल बर्बाद हुई है. जबकि प्रभावित रकबे की बात करें तो 35 हजार 479.74 हेक्टेयर में उगायी गयी अलग-अलग फसलें प्रभावित हुई हैं. 15 मार्च 2023 से अब तक हुई बारिश-ओलावृष्टि से फतेहपुर, आगरा, बरेली, चंदौली, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, उन्नाव, वाराणसी और लखीमपुर खीरी में किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों की संख्या और रकबा के आधार पर नुकसान का आंकलन करें तो वाराणसी में 58393 किसानों की फसल बर्बाद हुई है. इसके बाद चंदौली और फिर प्रयागराज के किसान सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. 

जिला, पीड़ित किसानों की संख्या
1. वाराणसी -58393
2. चंदौली -11265
3. प्रयागराज -9252
4. ललितपुर -7380
5. उन्नाव -5505
6. फतेहपुर -5026
7. आगरा -4738
8. बरेली -3090
9. लखीमपुर खीरी -2273
10. हमीरपुर -0396
11. झांसी -0205

UP Nagar Nikay Chunav: नगर निकाय चुनाव में मेयर सीटों के आरक्षण पर फंसा पेंच, चुनावी ऐलान में देरी

UP Covid Case: बढ़ रहा है कोरोना का कहर! यूपी में इस साल कोविड से पहली मौत, 192 नए मामले आए सामने

WATCH: सांड ने बुजुर्ग महिला और लड़के का रौंदा, वीडियो देखकर सिहर जाएंगे आप

Trending news