Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा चूक की घटना के संबंध में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
Trending Photos
Parliament Security Breach: बुधवार 13 दिसंबर 2023 को संसद भवन में बड़ी सुरक्षा चूक का मामला सामने आया. लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से दो लोगों ने सदन के अंदर घुसकर नारेबाजी करते हुए ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया. इस बीच कुछ सांसदों ने उन्हें पकड़ लिया. लगभग उसी वक्त दो अन्य आरोपियों अमोल शिंदे और नीलम देवी ने संसद परिसर के बाहर ‘केन’ से रंगीन धुआं छोड़ा और ‘‘तानाशाही नहीं चलेगी’’ के नारे लगाए. दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस घटना की योजना छह लोगों ने मिल कर बनाई थी और ये चारों लोग उसका हिस्सा हैं. संसद पर अटैक करने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक को हिरासत में लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक, संसद सुरक्षा उल्लंघन में मुख्य साजिशकर्ता कोई और है. आज पटियाला हाउस कोर्ट में आरोपियों को 2 बजे पेश किया जा सकता है.
IPC और UAPA की इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज
अधिकारियों ने बताया कि घटना के संबंध में संसद मार्ग पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC 1860) की धारा 120बी (आपराधिक साजिश), 452 (बिना मंजूरी के प्रवेश), 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना), 186 (लोक सेवक को सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में बाधा पहुंचाना) और 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए आपराधिक बल का इस्तेमाल करना अथवा हमला) और यूएपीए की धारा 16 तथा 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के नेतृत्व वाली एक समिति इस घटना की जांच करेगी. उन्होंने कहा कि समिति में अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सदस्य और विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे. समिति संसद की सुरक्षा में चूक के कारणों का पता लगाएगी और कार्रवाई की सिफारिश करेगी.
अलग-अलग शहरों से हैं पांचों आरोपी
वहीं, पुलिस के सूत्रों के मुताबिक संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले छह लोग देश के अलग-अलग शहरों से हैं और इन्होंने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए बातचीत कर इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची, जिसके लिए ये लोग हरियाणा के गुरुग्राम में एक फ्लैट में इकट्ठा हुए. सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों पहचान सागर शर्मा (26) और मनोरंजन डी. (34) के रूप में हुई है. संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार किए गए दो लोगों की पहचान हरियाणा के जींद जिले के गांव घासो खुर्द निवासी नीलम (42) और लातूर (महाराष्ट्र) निवासी अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है.