Seema Haider: इस मामले की जांच यूपी पुलिस कर रही है. ATS और IB भी सीमा हैदर के पाकिस्तान और वहां की खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन की जांच कर रही है. सीमा के द्वारा दी गई जानकारी में कई चौकाने वाली जानकारी सामने आई है. जानें हैरान करने वाले खुसासे...
Trending Photos
Seema Haider and Sachin Love Story: सीमा हैदर और सचिन को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले की जांच में यूपी पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो के बाद अब एंटी टेररिस्ट स्कावाड की एंट्री हो गई है. 17 जुलाई को एटीएस की टीम ने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में रह रहे सीमा औऱ उसके कथित पति सचिन को हिरासत में ले लिया है. दोनों से लंबी पुछताछ की गई. सीमा को लेकर भारत में कुछ लोगों का कहना है कि वह पाकिस्तान की जासूस है. भारत में लोगों का शक तब और बढ़ गया जब पाकिस्तान के सिंध में सीमा पर गुस्साए डाकूओं ने हिंदुओं पर हमला किया.
इस मामले की पूरी जांच यूपी पुलिस कर रही है. ATS और IB भी सीमा हैदर के पाकिस्तान और वहां की खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन की जांच कर रही है. सीमा के द्वारा दी गई जानकारी और फोन के कॉल डिटेल और आज की गई सभी देशों की यात्रा और नोएडा आने की पूरी जानकारी वेरीफाइड कर रही है.
ये खबर भी पढ़ें- Men's Power Tips: मर्दाना ताकत बढ़ाने के ये घरेलु उपाय दिल्ली में धूम मचा रहा है, करोड़ों के उपाय कौड़ियों में
सीमा हैदर से कल हुई यूपी एटीएस की पूछताछ में पता लगा कि सचिन से पहले भी भारत में कुछ लोगो से सीमा हैदर ने किया था संपर्क. पब जी खेलते वक्त किया था संपर्क. जिन लोगो से सीमा ने संपर्क किया था वो ज्यादातर दिल्ली एनसीआर के थे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा हैदर से सोमवार को एटीएस ने अंग्रेजी की कुछ लाइन पढ़वाई थी, जिसे सीमा ने न सिर्फ अच्छे से पढ़ा बल्कि उसका पढ़ने का तरीका भी अच्छा था.
सचिन के सोशल मीडिया अकाउंट से भी चौंकाने वाले खुलासे. इंस्टाग्राम पर सचिन ने भी बना रखा था अपना अकाउंट. सचिन ने अपने अकाउंट में नहीं लगा रखी थी अपनी तस्वीर. सचिन के इंस्टाग्राम अकाउंट का सिर्फ एक ही फॉलोअर. सिर्फ सीमा हैदर करती थी सचिन के अकाउंट को फॉलो. सचिन मीना ने अपने अकाउंट को प्राइवेट कर रखा था. सचिन ने फेसबुक अकाउंट को भी कर रखा था प्राइवेट.
सीमा हैदर के पाकिस्तान नंबर वाले फोन का डाटा डिलीट किया गया था, जिसे रिट्रीव करने में लगी एटीएस की टीमें. सीमा हैदर के पास से 4 मोबाइल फोन चालू हालत में मिले थे और एक टूटा हुआ मोबाइल मिला था. वहीं सचिन के पास से भी मिला टूटा मोबाइल फोन का डाटा निकाला जा रहा. सीमा हैदर के पास से मिली दो वीडियो कैसेट. सीमा हैदर ने बताया बचपन की वीडियो और शादी की वीडियो है. एटीएस ने छोटे-छोटे वीडियो और फोटो तैयार करवाए.